{"_id":"64e1b2c654da0887650cb8f8","slug":"sonipat-crime-news-father-and-son-missing-in-sonipat-of-haryana-2023-08-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: दुकान को निकले पिता-पुत्र नहीं लौटे, फाइनेंसरों पर अपहरण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat News: दुकान को निकले पिता-पुत्र नहीं लौटे, फाइनेंसरों पर अपहरण का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया केस
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने मामले को लेकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल गहनता से जांच की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ककरोई रोड स्थित दुकान पर गए दुकानदार पिता-पुत्र संदिग्ध हालत में लापता हो गए। दुकानदार ने कई फाइनेंसर से उधार रुपये ले रखे थे। पिता-पुत्र के घर नहीं लौटने पर दुकानदार की पत्नी ने उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बेटे का मोबाइल भी दुकान के अंदर मिला है। दुकानदार की पत्नी ने सिटी थाना में शिकायत देकर छह फाइनेंसरों पर उनके पति व बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
संत कबीर नगर निवासी कविता ने पुलिस को बताया कि उनके पति 5-6 साल से ककरोई रोड पर जैन पावर टूल्स के नाम से दुकान चलाते हैं। उनके पति अशोक कुमार (52) व बेटा प्रियांक (18) दुकान पर बैठते हैं। 16 अगस्त को उनके पति अशोक और बेटा प्रियांक सुबह दुकान पर गए थे, लेकिन रात को वापस घर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने उनकी तलाश की। जब वह दुकान पर पहुंची तो वहां पर उन्हें बेटे का मोबाइल पड़ा मिला। उनके पति मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते। वहां पर उनके पति व बेटा नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने दोनों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कविता ने बताया कि उसके पति ने फाइनेंस का काम करने वाले सागर, वेदपाल, मास्टर, विकास, सतीश व आशु से रुपये ब्याज पर ले रखे थे। उन्हें शक है कि पैसों के लिए फाइनेंसरों ने उसके पति व बेटे का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले को लेकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल गहनता से जांच की जा रही है।