सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Students study outside as classrooms are filled with EVMs at a govt school in Ludhiana

सरकारी स्कूल की कक्षाओं में रखीं ईवीएम मशीनें, जमीन पर बैठ पढ़ने को मजबूर 'देश का भविष्य'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 11 Jul 2019 09:41 PM IST
विज्ञापन
Students study outside as classrooms are filled with EVMs at a govt school in Ludhiana
क्लासरूम के बाहर पढ़ते छात्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कैंप के छात्र सभी सुविधाएं होने के बावजूद जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। क्योंकि स्कूल के ज्यादातर क्लास रूम को प्रशासन ने वीवीपैट और ईवीएम मशीन रखकर सील कर रखा है। इन मशीनों की सुरक्षा के लिए बाकायदा पुलिस बल भी तैनात किया गया है। क्लास रूम बंद होने के कारण छात्र तेज धूप में बाहर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

Trending Videos


वहीं गुरुवार को हुई बरसात ने छात्रों के लिए और मुश्किल पैदा कर दी। स्कूल प्रबंधक के पास भी इस समस्या से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान जितनी भी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्हें लगभग 45 दिन सुरक्षित रखना होता है। चुनाव घोषणा के बाद प्रशासन ने मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कैंप का चुनाव कर लिया। 

हालांकि उस समय स्कूल में छुट्टियां चल रही थी। इसलिए किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। अब छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो आधे से ज्यादा क्लास रूम सील होने के कारण छात्रों के बैठने के लिए कोई जगह नहीं बची।

स्कूल प्रिंसिपल अराधना नंदा का कहना है कि इस मामले को लेकर वह शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा चुकी हैं। उन्हें आश्वासन मिला था कि 8 जुलाई तक मशीनों को यहां से हटा लिया जाएगा लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। 

चुनाव होने के बाद लगभग 45 दिन तक ईवीएम को सुरक्षित रखना जरूरी होता है। इसलिए मशीनों को स्कूल में जिला प्रशासन ने सील कर रखा है। फिलहाल यह देखा जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में कोई याचिका दायर तो नहीं की है।

यह सारी प्रक्रिया जांच करने के बाद ही मशीनों को वहां से हटाया जा सकता है। उम्मीद है कि अगले दो या तीन दिन में स्थिति साफ हो जाएगी और मशीनों को स्कूल से हटा लिया जाएगा। -डॉ एस करुणा राजू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed