सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   24 basic and 7 advanced life support ambulances deployed in Anandpur Sahib

350वां शहीदी दिवस: आनंदपुर साहिब में 24 बेसिक और 7 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़ Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 24 Nov 2025 06:41 PM IST
सार

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार तो सभी तरह के प्रबंध करने में जुटी हुई है वहीं लोगों में भी सेवा भावना उमड़ आई है।

विज्ञापन
24 basic and 7 advanced life support ambulances deployed in Anandpur Sahib
एंबुलेंस - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर 24 बेसिक और 7 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात की गई हैं जो 24 घंटे प्रमुख स्थानों पर संगत की सेवा के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा विशेष रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। चिकित्सीय इमरजेंसी के लिए एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर 98155-88342 लोगों की सेवा के लिए जारी किया गया है।

Trending Videos


आनंदपुर साहिब और रोपड़ में क्रिटिकल केयर सेवाओं के अलावा रोपड़, कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने समागम स्थलों पर 24 घंटे सेवाएं देने के लिए 19 अतिरिक्त आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए हैं। 22 नवंबर को कुल 1,111 मरीजों ने इन क्लीनिकों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया और लगभग 100 लैब टेस्ट भी किए गए। आंखों की मुफ्त जांच पहल के तहत कुल 522 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई और कुल 390 चश्मे वितरित किए गए। जिला अस्पताल रोपड़ में एक मरीज की मोतियाबिंद की सर्जरी भी की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोगों में उमड़ी सेवा भावना, टेंट सिटी के लंगर का उठाया बीड़ा

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार तो सभी तरह के प्रबंध करने में जुटी हुई है वहीं लोगों में भी सेवा भावना उमड़ आई है। चक्क नानकी टेंट सिटी के लंगर का बीड़ा लोगों ने उठाया है। यहां अमृतसर से विशेष जत्था लोगों की मदद में जुट गया है। साथ ही स्थानीय लोगों के साथ महिलाएं भी मदद के लिए आगे आ गई हैं।

सरकार 23 से 25 नवंबर तक विशेष समारोह का आयोजन कर रही है लेकिन इससे पहले ही लोग यहां टेंट सिटी में उमड़ने शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था स्थानीय लोगों और जत्थों ने अपने स्तर पर ही करनी शुरू कर दी है। आसपास के पांच गांवों की महिलाओं की तरफ से लंगर तैयार करके श्रद्धालुओं के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही अमृतसर आए जत्थे ने भी लंगर शुरू कर दिया है। रोज 30 हजार श्रद्धालुओं का लंगर तैयार किया जाएगा। पांच ट्रक राशन पहुंच चुका है। लंगर हॉल भी तैयार हो गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

गांव चंदेसर की सरपंच हरदीप कौर ने बताया कि पहली बार सरकार इतने बड़े स्तर पर शहीदी दिवस मना रही है जिसके चलते इससे लोगों की भावना जुड़ी हुई है। यही कारण है कि लोगों में सेवा भावना उमड़ आई है। गांवों की महिलाएं खुद ही लंगर तैयार करके भिजवा रही हैं। अमृतसर से आए जत्थे ने भी लंगर की सेवा शुरू कर दी है। पांच ट्रक राशन फिलहाल लाया गया है जिससे 30 हजार लोगों का लंगर रोज तैयार किया जाएगा। यहां हर तरह की व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed