{"_id":"69626f24e905e468bf0d5900","slug":"three-illegal-lottery-and-gambling-shops-are-operating-near-the-army-auditorium-chandigarh-news-c-74-1-lud1001-113809-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: सेना ऑडिटोरियम के पास चल रही तीन \nअवैध लाॅटरी व दड़ा सट्टा की दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: सेना ऑडिटोरियम के पास चल रही तीन अवैध लाॅटरी व दड़ा सट्टा की दुकानें
विज्ञापन
विज्ञापन
–मजदूर और युवा लोग बन रहे नुकसान के शिकार
-- -
हलवारा। भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के पास कस्बा सुधार बाजार में नाजायज लाॅटरी और दड़ा सट्टा की तीन दुकानें खुलेआम चल रही हैं। लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर सी वी गोले इंडोर ऑडिटोरियम के पास इन दुकानों पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। 11 रुपये की लाॅटरी टिकट के बदले सफेद पर्ची पर नंबर और समय लिख दिया जाता है और हर 15 मिनट पर फोन पर नतीजे घोषित किए जाते हैं।
स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग, नशे में फंसे युवक और जुए के शौकीन लगातार इन दुकानों में पैसा गंवा रहे हैं। हलवारा के अकालगढ़ निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वायु सेना केंद्र में काम करने वाले कई सिविलियन कर्मचारी भी लाटरी और दड़ा सट्टा खेलते नजर आते हैं। इससे पहले उनकी शिकायत पर सीआईए स्टाफ ने एक दुकान बंद करवाई थी, लेकिन अब तीन और दुकानें खुल गई हैं। लोगों का आरोप है कि ये कारोबार पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इन दुकानों के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा कि रविवार को खुद जाकर स्थिति देखी जाएगी। यदि कोई गैरकानूनी गतिविधि पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि न सिर्फ दुकानदारों बल्कि जिन्होंने दुकानें किराये पर दी हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कदम उठाए जाएं।
Trending Videos
हलवारा। भारतीय वायु सेना केंद्र हलवारा के पास कस्बा सुधार बाजार में नाजायज लाॅटरी और दड़ा सट्टा की तीन दुकानें खुलेआम चल रही हैं। लुधियाना-बठिंडा राज मार्ग पर सी वी गोले इंडोर ऑडिटोरियम के पास इन दुकानों पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। 11 रुपये की लाॅटरी टिकट के बदले सफेद पर्ची पर नंबर और समय लिख दिया जाता है और हर 15 मिनट पर फोन पर नतीजे घोषित किए जाते हैं।
स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ताओं का कहना है कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग, नशे में फंसे युवक और जुए के शौकीन लगातार इन दुकानों में पैसा गंवा रहे हैं। हलवारा के अकालगढ़ निवासी ओम प्रकाश ने बताया कि वायु सेना केंद्र में काम करने वाले कई सिविलियन कर्मचारी भी लाटरी और दड़ा सट्टा खेलते नजर आते हैं। इससे पहले उनकी शिकायत पर सीआईए स्टाफ ने एक दुकान बंद करवाई थी, लेकिन अब तीन और दुकानें खुल गई हैं। लोगों का आरोप है कि ये कारोबार पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इन दुकानों के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा कि रविवार को खुद जाकर स्थिति देखी जाएगी। यदि कोई गैरकानूनी गतिविधि पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि न सिर्फ दुकानदारों बल्कि जिन्होंने दुकानें किराये पर दी हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कदम उठाए जाएं।