{"_id":"696343433377e7679100870f","slug":"video-a-tailoring-center-was-inaugurated-in-phagwara-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"पूर्व मंत्री की पत्नी अनीता सोम प्रकाश ने फगवाड़ा में किया सिलाई सेंटर का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्व मंत्री की पत्नी अनीता सोम प्रकाश ने फगवाड़ा में किया सिलाई सेंटर का उद्घाटन
पंजाब प्रदेश धार्मिक कमेटी एवं फगवाड़ा सोशल वैलफेयर कमेटी की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से स्थानीय खेड़ा रोड स्थित स्टार सिटी कालोनी में सिलाई सेंटर का शुभारंभ कमेटी प्रमुख मनीष कनौजिया की अगवाई में किया गया है। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की पत्नी अनीता सोम प्रकाश ने किया। जबकि जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान बलविन्द्र सिंह धालीवाल विधायक फगवाड़ा, शिरोमणि अकाली दल (ब) के हलका शहरी इंचार्ज स. रणजीत सिंह खुराना, मार्किट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन तविन्द्र राम, पूर्व चेयरमैन नरेश भारद्वाज एवं लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरदीप सिंह कंग सहित बड़ी संख्या में गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उद्घाटन से पूर्व अंजू प्रदीप वर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान करवाया। तत्पश्चात अनीता सोम प्रकाश ने सिलाई सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सिलाई सेंटर न केवल महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाते हैं, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कमेटी की इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की। विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने कहा कि समाज सेवा से जुड़े संगठनों द्वारा इस प्रकार के कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ना सामाजिक और आर्थिक विकास की मजबूत नींव है तथा भविष्य में भी सरकार और प्रशासन की ओर से ऐसे प्रयासों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल (ब) के हलका शहरी इंचार्ज सरदार रणजीत सिंह खुराना ने कहा कि महिलाओं के हाथों में रोजगार होगा तो परिवार और समाज दोनों मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि यह सिलाई सेंटर जरूरतमंद महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा और इससे अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अंत में कमेटी प्रमुख मनीष कनौजिया, कमेटी सरपरस्त मलकीयत सिंह रघबोत्रा और कमेटी प्रधान सुरिन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए पधारने के लिये आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी कमेटी द्वारा समाज हित में जनकल्याणकारी कार्य लगातार जारी रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।