{"_id":"69638f6b12bee7422b06cc34","slug":"dr-darpan-ahluwalia-is-the-new-ssp-of-khanna-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khanna News: डॉ. दर्पण आहलूवालिया खन्ना की नई एसएसपी, डॉ. ज्योति यादव बैंस का बठिंडा तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khanna News: डॉ. दर्पण आहलूवालिया खन्ना की नई एसएसपी, डॉ. ज्योति यादव बैंस का बठिंडा तबादला
संवाद न्यूज एजेंसी, खन्ना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के तहत एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस का तबादला कर उन्हें बठिंडा एसएसपी नियुक्त किया गया है।
डॉ दर्पण आहलूवालिया
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के तहत एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस का तबादला कर उन्हें बठिंडा एसएसपी नियुक्त किया गया है। उनके तबादले के बाद खन्ना जिले की कमान अब आईपीएस अधिकारी डॉ. दर्पण आहलूवालिया को सौंपी गई है।
Trending Videos
डॉ. ज्योति यादव बैंस के कार्यकाल को खन्ना में काफी अहम माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अब उन्हें बठिंडा जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी दी गई है, जहां उनसे बेहतर प्रशासन और सख्त पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं खन्ना की नई एसएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया इससे पहले डीजीपी (DGP) ऑफिस में स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। प्रशासनिक अनुभव और साफ छवि के चलते उन्हें फील्ड पोस्टिंग दी गई है। खन्ना जैसे संवेदनशील और व्यस्त जिले में उनकी नियुक्ति को अहम माना जा रहा है।
सरकार के इस तबादला आदेश को प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है। नए अधिकारियों के आने से जिले में कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।