{"_id":"64d62760761a9ae60f0e9c17","slug":"three-pakistanis-returned-to-their-country-via-attari-border-2023-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: पहले पुलवामा हमला फिर कोविड संकट, पांच साल से भारत में फंसे तीन पाकिस्तानी अपने वतन लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: पहले पुलवामा हमला फिर कोविड संकट, पांच साल से भारत में फंसे तीन पाकिस्तानी अपने वतन लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 11 Aug 2023 05:56 PM IST
सार
लगभग पांच साल बाद मोहम्मद बिलाल, रसूल तोपे और बेगम इरशाम रसूल को एग्जिट पत्र मिला। एग्जिट पत्र मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर की पुलिस सुरक्षा के बीच इन तीनों पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर जेसीपी अटारी पहुंची। यहां से इन्हें पाकिस्तान भेजा गया।
विज्ञापन
अटारी-वाघा सीमा।
विज्ञापन
विस्तार
कोविड लॉकडाउन में फंसे तीन पाकिस्तानी शुक्रवार को अटारी सीमा के रास्ते अपने देश लौट गए हैं। जम्मू-कश्मीर की पुलिस पार्टी ने दो पाकिस्तानी महिलाओं समेत तीन पाकिस्तानी नागरिकों को सुरक्षा के बीच अटारी सीमा पर स्थितत ज्वाइंट चेक पोस्ट पहुंची। जेसीपी अटारी पर तैनात पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण माहल ने इनकी इमीग्रेशन और कस्टम जांच में मदद की।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के नागरिक मोहम्मद बिलाल, रसूल तोपे और बेगम इरशाद रसूल सितंबर 2018 में बस के जरिये उड़ी (जम्मू-कश्मीर) के रास्ते 28 दिन के वीजे पर भारत पहुंचे थे। इनका वीजा समाप्त होने से पहले पुलवामा में आतंकी हमला हो गया और इसके बाद देश में कोविड संकट के चलते लॉकडाउन लग गया। इसके चलते यह तीनों पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंसे रह गए। इस दौरान इन नागरिकों ने अपने वतन लौटने की प्रक्रिया शुरू की और भारत से एग्जिट पत्र लेने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग पांच साल बाद मोहम्मद बिलाल, रसूल तोपे और बेगम इरशाम रसूल को एग्जिट पत्र मिला। एग्जिट पत्र मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर की पुलिस सुरक्षा के बीच इन तीनों पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर जेसीपी अटारी पहुंची। प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि इमीग्रेशन और कस्टम चेक करवाने के बाद तीनों को जीरो लाइन पार कर वाघा जाने दिया गया।