सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Two MP of Punjabi origin appointed as Parliamentary Secretaries of canada Government

पंजाब: जालंधर के मल्सियां के मनिंदर सिद्धू समेत पंजाबी मूल के दो सांसद कनाडा में बने केंद्रीय संसदीय सचिव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 20 Sep 2023 10:56 AM IST
सार

पंजाब में हर साल हजारों लोगों की आंखों के मुफ्त में ऑपरेशन करवाकर कई आयोजन करने वाले कनाडा से कारोबारी परम सिद्धू के भतीजे मैनी सिद्धू युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। मैनी सिद्धू कनाडा में प्रतिभाशाली युवाओं और उद्यमियों की क्षमता को अनलॉक करने और लोगों को कारोबार को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं।

विज्ञापन
Two MP of Punjabi origin appointed as Parliamentary Secretaries of canada Government
मनिंदर सिद्धू और रणदीप सिंह सराय - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पंजाबी मूल के दो सांसदों को केंद्रीय सरकार का संसदीय सचिव बनाया है। इसमें जालंधर के मल्सियां के रहने वाले नरिंदर सिंह सिद्धू का बेटा मनिंदर सिद्धू भी शामिल है जो लगातार दूसरी बार कनाडा के ब्रैंप्टन ईस्ट से सांसद बना है।
Trending Videos


ब्रैम्पटन के सांसद मनिंदर सिद्धू को निर्यात प्रोत्साहन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री का संसदीय सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि सरीं से केंद्रीय सांसद रणदीप सिंह सराय को संसदीय सचिव एवं सह मंत्री नियुक्त किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: भारत-कनाडा विवाद: जिस पवन राय को कनाडा सरकार ने देश से निकाला...पंजाब के धाकड़ आईपीएस में होती है उनकी गिनती

मनिंदर सिद्धू पिछले 34 साल से ब्रैंप्टन में रहते हैं और इच्छुक युवा उद्यमियों को सलाह देने व द काइंडनेस मूवमेंट चैरिटी के संस्थापक हैं। मनिंदर उर्फ मैनी सिद्धू कनाडा व भारत में स्कूली बच्चों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करते हैं। कनाडा के विख्यात वाटरलू विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद मनिंदर ने एक सफल सीमा शुल्क ब्रोकरेज व्यवसाय शुरू किया।

पंजाब में हर साल हजारों लोगों की आंखों के मुफ्त में ऑपरेशन करवाकर कई आयोजन करने वाले कनाडा से कारोबारी परम सिद्धू के भतीजे मैनी सिद्धू युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। मैनी सिद्धू कनाडा में प्रतिभाशाली युवाओं और उद्यमियों की क्षमता को अनलॉक करने और लोगों को कारोबार को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। मैनी सिद्धू के चाचा परम सिद्धू का कनाडा से लेकर भारत में काफी नाम है। यही वजह है कि कनाडा में पंजाबी भाईचारा उनकी काफी मदद करता है।

मनिंदर सिंह सिद्धू के पिता नरिंदर सिद्धू ने कहा कि यह सिद्धू परिवार के लिए गर्व की बात है। मनिंदर सिद्दू काफी सकारात्मक सोच वाला नेता हैं और हमेशा अपने भाईचारे के लिए चिंतित रहा है। लिहाजा, उसकी नियुक्ति से पंजाबी मूल के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। जालंधर के मल्सियां में रहने वाले बलवंत सिंह का कहना है कि मनिंदर सिंह सिद्धू की नियुक्ति से उनके यहां खुशी की लहर है और सिद्धू परिवार ने मल्लियां का नाम कनाडा में ऊंचा किया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed