{"_id":"6259964bd6fc947ec353a08d","slug":"two-youth-drowned-while-taking-bath-in-beas-river-in-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटाला: ब्यास नदी में नहाते वक्त दो युवक डूबे, प्रशासन तलाश में जुटा, बैसाखी के दिन हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बटाला: ब्यास नदी में नहाते वक्त दो युवक डूबे, प्रशासन तलाश में जुटा, बैसाखी के दिन हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 15 Apr 2022 09:40 PM IST
सार
अमृतसर प्रशासन गुरुवार से ही बचाव कार्य में लगा है। हालांकि अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
नवजोत सिंह और अंग्रेज सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बैसाखी पर कस्बा घुमान के रहने वाले दो युवक ब्यास नदी में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गए। दोनों युवकों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। मगर अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना गुरुवार की है। नदी में डूबने वालों की पहचान अंग्रेज सिंह उर्फ जोबन (17) निवासी गांव मडियाला और नवजोत सिंह (23) निवासी गांव मंड के तौर पर हुई है। अमृतसर प्रशासन गुरुवार से ही बचाव कार्य में लगा है। हालांकि अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।
Trending Videos
अंग्रेज सिंह के पिता जगतार सिंह ने बताया कि बैसाखी मनाने गांव चिट्टा शेर एक ट्रैक्टर में सवार होकर लोग गए थे। इसी ट्रैक्टर में अंग्रेज सिंह भी चला गया। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें फोन आया कि अंग्रेज सिंह ब्यास नदी में नहाते वक्त डूब गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नवजोत सिंह के ताया जगीर सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह अपने ननिहाल गांव शेरों (अमृतसर) गया था। वहां वह दोस्तों के साथ ब्यास नदी में नहाने चला गया। दोपहर एक बजे उन्हें जानकारी मिली कि नवजोत नदी में डूब गया है। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो नवजोत के कपड़े नदी किनारे पड़े मिले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी है।