सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Two youths died in road accident in Yamunanagar

Yamunanagar News: ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sun, 05 Nov 2023 12:45 PM IST
सार

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच आरोपी चालक मौका पाकर ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। एंबुलेंस की मदद से डिंपल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डिंपल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया।

विज्ञापन
Two youths died in road accident in Yamunanagar
पोस्टमार्टम हाउस में बैठे परिजन। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यमुनानगर में आईटीआई के नजदीक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक मृतक के चाचा का लड़का बाल-बाल बच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

Trending Videos


थाना गांधी नगर पुलिस को दी शिकायत में चौधरी कॉलोनी आजाद नगर निवासी राहुल उर्फ काशी ने बताया कि देवी मंदिर गली रादौर रोड निवासी अपने ताया के लड़के डिंपल (32) और दोस्त पृथ्वी नगर बी-निवासी अवतार सिंह उर्फ लवली (28) के साथ भगत सिंह चौक के पास दुकान पर फास्ट फूड खाने खाने गया था। इसके बाद वह तीनों बाइक पर अवतार को उसके घर पृथ्वी नगर छोड़ने जा रहे थे। बाइक को ताया का लड़का डिंपल चला रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रात करीब नौ बजे जब वह आईटीआई रोड के नजदीक विजय हार्डवेयर की दुकान के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक से गिर गया। डिंपल और अवतार दोनों सड़क पर ट्रक की तरफ गिर गए। नीचे गिरते ही ट्रक ने डिंपल और अवतार उर्फ लवली को कुचल दिया। हादसे में डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अवतार को काफी चोट आई।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच आरोपी चालक मौका पाकर ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। एंबुलेंस की मदद से डिंपल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डिंपल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed