{"_id":"69153e9b9837782c3800c3ee","slug":"jaggu-gang-member-arrested-after-amritsar-police-encounter-opened-fire-at-grocery-shop-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: जग्गू गैंग का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पंसारी की दुकान पर की थी फायरिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: जग्गू गैंग का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पंसारी की दुकान पर की थी फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 13 Nov 2025 07:42 AM IST
सार
6 नवंबर को जंडियाला में किरपाल सिंह नामक व्यक्ति की पंसारी की दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। इस मामले में थाना जंडियाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसका आरोपी उज्जवल देर रात पकड़ा गया।
विज्ञापन
अमृतसर में मुठभेड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
करीब सात दिन पहले जंडियाला में पंसारी की दुकान पर हुई गोलीबारी की घटना में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्तौल, तीन जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी जग्गू गैंग से संबंधित है।
जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को जंडियाला में किरपाल सिंह नामक व्यक्ति की पंसारी की दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। इस मामले में थाना जंडियाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान तीन आरोपियों आकाश, रवि और उज्जवल को नामजद किया था। बुधवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी उज्जवल पुत्र मनोहर लाल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉम्प्लेक्स, बटाला रोड, अमृतसर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। एक गोली आरोपी की टांग में लगी और उसे काबू कर लिया गया।
जख्मी आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है और उसके बाकी के साथियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को जंडियाला में किरपाल सिंह नामक व्यक्ति की पंसारी की दुकान पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। इस मामले में थाना जंडियाला में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान तीन आरोपियों आकाश, रवि और उज्जवल को नामजद किया था। बुधवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी उज्जवल पुत्र मनोहर लाल निवासी पीडब्ल्यूडी कॉम्प्लेक्स, बटाला रोड, अमृतसर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। एक गोली आरोपी की टांग में लगी और उसे काबू कर लिया गया।
जख्मी आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है और उसके बाकी के साथियों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।