सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Vinesh Phogat And Bajrang Punia Statement On Sports Policy

इनाम राशि कटने पर कम नहीं हुआ खिलाड़ियों का गुस्सा, किरण रिजिजू ने कर दिया बड़ा एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Sun, 30 Jun 2019 03:08 PM IST
विज्ञापन
Vinesh Phogat And Bajrang Punia Statement On Sports Policy
विनेश फौगाट और बजरंग पूनिया - फोटो : फाइल
विज्ञापन

कॉमनवेल्थ गेम्स की इनामी राशि काटने पर भड़के खिलाड़ियों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। इनमें भी सबसे ज्यादा विनेश फौगाट व बजरंग पूनिया सरकार से नाराज हैं, क्योंकि इनके साथ ही नीरज चोपड़ा को सीधा 75 लाख रुपये का नुकसान है। 

Trending Videos


इस मामले को लेकर खिलाड़ी लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं तो सीएम मनोहर लाल व खेलमंत्री अनिल विज को पूरी स्थिति से अवगत कराने के बाद यह पूरा मामला केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरन रिजिजू के सामने पहुंचाया गया है। जिसमें खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल राज्यमंत्री से पूरी इनामी राशि दिलाए जाने का आश्वासन मिला है लेकिन वह इस मामले में पहले सरकार से पूरी जानकारी लेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉमनवेल्थ गेम्स व एशियन गेम्स एक ही साल 2018 में होने के कारण दोनों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स पर मिलने वाली इनामी राशि से 50 प्रतिशत को काट लिया है। इसको लेकर ही बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट, अमित पंघाल समेत अन्य खिलाड़ी सरकार के विरोध में उतरे हुए हैं। इसको लेकर विनेश व बजरंग पूनिया का गुस्सा किसी भी तरह से कम होता नहीं दिख रहा है। 

Vinesh Phogat And Bajrang Punia Statement On Sports Policy
केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरन रिजिजू - फोटो : social media

बजरंग पूनिया ने शनिवार को कहा कि खिलाड़ियों के अपमान की सीमा को सरकार पार कर चुकी है। झूठ की सीमा व अपमान की गहराई को तब तक जाना जा सकता है, जब खुद पर बीत रही होती है। इस बात को सीएम व खेलमंत्री नहीं समझ रहे हैं। वहीं विनेश फौगाट ने कहा कि एयर कंडीशनर में बैठने वाले लोगों को पता नहीं होता है कि खिलाड़ी कैसे तैयार होते हैं। 

यह उन लोगों से पूछना चाहिए, जिन्होंने एक खिलाड़ी बनाने को अपने घर का सबकुछ दांव पर लगाया हो। वहीं दोनों ने साफ कहा है कि वह इनामी राशि पूरी नहीं मिलने तक शांत नहीं बैठेंगे और ऐसा नहीं होता है तो वह सरकार को यह राशि भी वापस लौटा देंगे।  

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरन रिजिजू से जगी उम्मीद
पहलवान बजरंग पूनिया के अनुसार एनआईएस पटियाला में केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरन रिजिजू पहुंचे थे। जहां उनकी जानकारी में आया कि हरियाणा में खिलाड़ियों की इनामी राशि को काटा जा रहा है। जिस पर केंद्रीय खेल राज्यमंत्री ने कहा है कि खिलाड़ियों को पूरी इनामी राशि दिलाई जाएगी।

इसके लिए वह प्रदेश सरकार से पूरे मामले की जानकारी लेंगे। उसके बाद सभी खिलाड़ियों को पूरी राशि दिलाई जाएगी। बजरंग का कहना है कि इससे कुछ उम्मीद जगी है और केंद्र सरकार साथ खड़ी दिख रही है।

मेडल विजेता खिलाड़ियों को करियर खत्म होने के बाद भी जॉब दिलाएंगे: रिजिजू  
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों का एक्टिव खेल कॅरियर खत्म हो जाने के बाद कारपोरेट में नौकरी दिलाने की बात चल रही है। 

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं को एक्टिव खेल कॅरियर खत्म हो जाने के बाद अपने परिवार का गुजारा भी मुश्किल हो जाता है।

उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए खेल मंत्रालय की विभिन्न कारपोरेट लीडरशिप से बातचीत चल रही है ताकि ऐसे खिलाड़ियों को नौकरी दिलवाई जा सके। साथ ही खेल क्षेत्र में सक्रिय खिलाड़ियों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें सरकारी नौकरी या फिर निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाई जा सके। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed