{"_id":"6909e4dbc9009306e401a41c","slug":"wall-collapses-child-and-old-woman-buried-under-debris-in-chandigarh-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में हादसा: दड़वा में गिरी दीवार, मलबे में दबे बच्चे और महिला; बुजुर्ग की मौत, बच्चों को किया PGI रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में हादसा: दड़वा में गिरी दीवार, मलबे में दबे बच्चे और महिला; बुजुर्ग की मौत, बच्चों को किया PGI रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 04 Nov 2025 09:27 PM IST
सार
चंडीगढ़ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ के गांव दड़वा में एक दीवार अचानक गिर गई। इसकी चपेट में वहां मौजूद कुछ बच्चे और एक बुजुर्ग महिला आ गई।
विज्ञापन
दड़वा में गिरी दीवार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ के दड़वा गांव में मंगलवार दोपहर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जब एक ट्राला चालक ने गाड़ी बैक करते हुए दीवार को टक्कर मार दी।
Trending Videos
दीवार गिरते ही वहां बैठी 75 वर्षीय गंगिया देवी और तीनों बच्चे ईंटों के मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय महिलाओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ईंटें हटाकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद गंगिया देवी को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल बच्चों में 6 वर्षीय खुशबू, 5 वर्षीय गोलू और 4 वर्षीय लड्डू शामिल हैं। खुशबू की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। गोलू और लड्डू को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
मृतका के पोते प्रवीण यादव ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास सरिया लोड करने का काम होता है। कंपनी के मालिक भाटिया को पहले ही दीवार की जर्जर हालत के बारे में बताया गया था लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई। मंगलवार को जब ट्राला बैक करते हुए दीवार से टकराया तो वह गिर गई और यह हादसा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दड़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर शाम तक पुलिस हादसे की वजह और लापरवाही की जांच कर रही थी। मृतका के परिजनों ने कंपनी मालिक और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।