{"_id":"66faab568674bc5c9c0bad55","slug":"winter-action-plan-and-grape-one-implemented-from-today-many-restrictions-also-imposed-chandigarh-news-c-16-1-pkl1089-529435-2024-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: आज से विंटर एक्शन प्लान व ग्रैप वन लागू, कई पाबंदियां भी लगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: आज से विंटर एक्शन प्लान व ग्रैप वन लागू, कई पाबंदियां भी लगी
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) का सर्दी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तैयार विंटर एक्शन प्लान मंगलवार से लागू हो गया है। ग्रैप वन जारी होने से सभी जिलों में कई पाबंदियां भी प्रभावी हो गई हैं। इनकी अनदेखी करने वालों पर संबंधित विभाग के अधिकारी बनती कानूनी कार्रवाई करेंगे। विंटर एक्शन प्लान के तहत सड़कों की साफ-सफाई करने, पानी का छिड़काव कर धूल के कणों को दबाने, टूटी सड़कों की मरम्मत व पैचवर्क लगाने के लिए निगमों को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्माण स्थल पर एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल अनिवार्य है। वहीं, खुले में कूड़ा जलाने, होटलों, खुले भोजनालयों में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।
यह होता है ग्रैप वन
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप सिस्टम) वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए एक प्रणाली है। इसकी चार श्रेणियों में पहली एक्यूआई 100-200, दूसरी एक्यूआई 201-300, तीसरी एक्यूआई 301-400 और चौथी एक्यूआई 401-500 पर लागू होती है।
आज से राज्य में पाबंदियां जारी
- वाहनों को मेंटेंन रखें। पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट रखें। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड या ईवी व्हीकल को महत्व दें।
- खुले में वेस्ट या गारबेज न फेंकें। ज्यादा पेड़ लगाएं।
- इको फ्रेंडली तरीके से त्योहारों को मनाएं, पटाखे न फोड़ें।
- 10 साल पुरानी डीजल व 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां का प्रयोग न करें।
Trending Videos
यह होता है ग्रैप वन
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप सिस्टम) वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए एक प्रणाली है। इसकी चार श्रेणियों में पहली एक्यूआई 100-200, दूसरी एक्यूआई 201-300, तीसरी एक्यूआई 301-400 और चौथी एक्यूआई 401-500 पर लागू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज से राज्य में पाबंदियां जारी
- वाहनों को मेंटेंन रखें। पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट रखें। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड या ईवी व्हीकल को महत्व दें।
- खुले में वेस्ट या गारबेज न फेंकें। ज्यादा पेड़ लगाएं।
- इको फ्रेंडली तरीके से त्योहारों को मनाएं, पटाखे न फोड़ें।
- 10 साल पुरानी डीजल व 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां का प्रयोग न करें।