सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Year Ender 2025: Terror Plots, System Failures and Administrative Lapses Exposed in Haryana

Year Ender 2025: घटनाएं जो घर कर गईं, जासूसों ने किया हैरान... सिस्टम की नाकामी और प्रशासनिक लापरवाही उजागर

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 30 Dec 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा में साल 2025 की चर्चित घटनाएं। पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले, पाकिस्तान से जुड़े जासूसों की गिरफ्तारी... और सिस्टम की नाकामी और प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है। 

Year Ender 2025: Terror Plots, System Failures and Administrative Lapses Exposed in Haryana
Year Ender 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2025 में हरियाणा में अपराध, आतंकी गतिविधियों और प्रशासनिक नाकामी के खतरनाक दौर से गुजरा है। पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले, पाकिस्तान से जुड़े जासूसों की गिरफ्तारी, मासूम खिलाड़ियों की मौत, पुलिस अफसर-कर्मी की आत्महत्याएं और आम लोगों की जान जाने वाली घटनाओं ने सरकार और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। 
Trending Videos


कहीं आतंकी नेटवर्क सक्रिय दिखा तो कहीं सिस्टम की लापरवाही से निर्दोषों की जान गई। एएसआई की आत्महत्या ने पुलिस सिस्टम की खामिया उजागर की। बच्चों की मौत और खेल मैदानों की बदहाली ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं, युवाओं और गरीबों से जुड़े वादों पर भी सवाल उठे थे। बीपीएल कार्ड कटौती, डॉक्टरों की हड़ताल, बेरोजगारी और अवैध इमिग्रेशन जैसे मुद्दों ने हालात और गंभीर कर दिए। कुल मिलाकर हरियाणा में कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक जवाबदेही और सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा संकट नजर आया, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा। चंडीगढ़ से अमर उजाला की रिपोर्ट

पहलगाम हमले में हरियाणा का लाल बलिदान
15 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। इनमें करनाल निवासी नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। विनय पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने गए थे। इस घटना से पूरे हरियाणा में शोक की लहर दौड़ गई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद लेफ्टिनेंट विनय के पिता राजेश नरवाल ने सरकार का धन्यवाद किया था।

 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिरसा में गिरी पाकिस्तानी मिसाइल
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी पलटवार करने का प्रयास किया। उसने सैन्य ठिकानों को अपनी मिसाइलों से निशाने बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। 

9 मई को सिरसा जिले में एक पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा गिरने से हड़कंप मच गया था। वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत इलाके को सील कर जांच शुरू की। इसमें किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

जासूसी का लगा दाग
ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के एक के बाद एक कई आरोपी पकड़े गए, जो हरियाणा पर दाग की तरह देशभर में चर्चा का विषय बना था। सबसे पहले 13 मई को पानीपत में यूपी के कैराना निवासी नोमान इलाही को गिरफ्तार किया गया था। नोमान इलाही पर ऑपरेशन सिंदूर के समय गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंट इकबाल काना को भेजने का आरोप लगा थे। फिलहाल नोमान पानीपत जेल में बंद है। 16 मई को यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। ज्योति के खिलाफ पुलिस करीब 2500 पेज की चार्जशीट तैयार कर अदालत को सौंपी जा चुकी है। वह जेल में है। 

18 मई को कैथल से देवेंद्र सिंह नाम के युवा को पकड़ा गया। इसके बाद नूंह-मेवात क्षेत्र से चार जासूस पकड़े जा चुके हैं।

थानों पर ग्रेनेड हमला कर पुलिस को चुनौती
पंजाब में सक्रिय खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने हरियाणा पुलिस पर भी हमले किए। 6 अप्रैल को कैथल की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका गया। इसके बाद 25 नवंबर को सिरसा में महिला थाने के बाहर ग्रेनेड फेंका गया। इस मामले में पुलिस ने रानियां के खारिया खारिया गांव निवासी संदीप, विकास, धीरज, विकास और चौटाला के युवक सुशील को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ग्रेनेड देने वाले पंजाब के गुरजंट व राजबीर को गिरफ्तार किया गया। इन वारदातों के बाद हरियाणा में आतंकी गतिविधियां और सुरक्षा तंत्रों की लापरवाही उजागर की थी।

धुंध के कारण नहर में गिरी क्रूजर, 12 की मौत
फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव सरदारेवाला के पास 31 जनवरी की रात धुंध के कारण क्रूजर गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इनमें से एक किशोर गाड़ी नहर में गिरने से पहले ही कूद गया, लेकिन 12 अन्य की डूबने से मौत हो गई। सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे और पंजाब के जलालाबाद में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे थे।
 

बीपीएल कार्ड कटने पर विधानसभा में हंगामा
विधानसभा चुनाव के बाद बीपीएल परिवारों की संख्या लगातार घटने का मुद्दा विधानसभा में हर सत्र के दौरान खूब गूंजा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए पहले अपात्रों को बीपीएल श्रेणी में लाया गया और जीतने के बाद सरकार ने छंटनी शुरू कर दी है। सरकार ने सफाई दी कि नए मापदंडों के अनुसार सत्यापन हुआ है। इस पर सदन में तीखी बहस देखने को मिली। चुनाव के बाद 13 लाख से अधिक बीपीएल कार्ड धारकों के नाम काटे गए हैं, जोकि देशभर में सबसे ज्यादा है।

डॉक्टरों के साथ बार-बार टकराव
हरियाणा में डॉक्टरों की बार-बार हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं सालभर प्रभावित होती रहीं। डॉक्टर सुरक्षा कानून, भर्ती और कार्यभार को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। कई सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बाधित रहीं। सरकार और चिकित्सक संगठनों के बीच वार्ता हुई लेकिन समाधान में देरी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी है। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत इलाज का भुगतान रुकने पर निजी अस्पतालों ने भी दो बार इलाज बंद किया। इससे आयुष्मान कार्ड धारक गरीबों को इलाज के लिए भटकना पड़ा।

 

अमेरिका से हथकड़ी में लौटे हरियाणवी
अवैध तरीके से अमेरिका में रहने वाले हरियाणवियों को बेड़ियां पहनाकर एयरपोर्ट पर छोड़ने के मुद्दा काफी चर्चा में रहा। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने अवैध इमीग्रेशन कंपनी संचालकों पर शिकंजे के लिए कई कदम उठाए। केस दर्ज कर कई लोगों को सलाखों के पीछे भी भेजा गया। जनवरी से अक्तूबर तक हरियाणा के कुल 654 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया जो हरियाणा विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। अब राज्य सरकार विदेश में काम करने जाने के इच्छुक लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में काम कर रही है।
 

बॉस्केटबाल बॉल के पोल ने खोली पोल
25 नवंबर को रोहतक के लाखनमाजरा के स्टेडियम में सुबह अभ्यास करते समय बॉस्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हार्दिक राठी (16) की मौत हो गई। राष्ट्रीय स्तर पर तीन सब जूनियर व एक यूथ बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुके इस खिलाड़ी की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया था। पूरे देश में यह चर्चा का मुद्दा बना। इसके बहाने विपक्षी दलों ने हरियाणा की खेल नीति को कठघरे में खड़ा किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लाखनमाजरा पहुंचे थे। स्टेडियम की मरम्मत व सांसद कोटे से दी गई 18 लाख रुपये की ग्रांट खर्च नहीं होने का मुद्दा उजागर हुआ और यह मुद्दा लोकसभा तक पहुंच गया। हार्दिक के पिता सुनील राठी ने सरकार से किसी तरह की आर्थिक सहायता न लेकर युवाओं के लिए खेल सुविधा व इंडोर स्टेडियम की मांग की।
 

अमन की मौत के मामले में अधिकारियों के खिलाफ शिकायत
बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से लाइनपार की वत्स कॉलोनी निवासी अमन की मौत हो गई थी। सरकार की ओर से परिजनों को 5 लाख की राशि दी गई। जबकि परिजन एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। कई बार पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। इससे परिजनों में काफी रोष व्याप्त है। इस घटना ने प्रशासनिक तंत्रों की पोल खोलने के साथ सरकार को भी हिला दिया था।
 

एएसआई लाठर की आत्महत्या से सिस्टम पर उठे सवाल
14 अक्तूबर को रोहतक में आईपीएस वाई पूरण कुमार के गनमैन रहे हवलदार सुशील कुमार को पैसे के लेन-देन के मामले में गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर (42) ने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी की थी। शहर के लाढौत रोड स्थित खेत के कोटडे में जुलाना निवासी एएसआई ने चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। इससे पहले बनाए गए वीडियो में एएसआई ने एडीजीपी कुमार को भ्रष्ट अधिकारी बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। सीएम नायब सिंह सैनी खुद मौके पर आए और पीड़ित परिवार से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब एएसआई की पत्नी को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व आर्थिक मदद समेत कई मांगों पर प्रशासन और परिवार के बीच सहमति बनीं।

देशभर में चर्चित वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरण की आत्महत्या
7 अक्तूबर 2025 को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित कोठी में हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली। घटना से प्रशासनिक हलकों में शोक और स्तब्धता फैल गई। प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत तनाव की आशंका जताई गई। यह मामला देशभर में चर्चित रहा और कई केंद्रीय मंत्री सहित देशभर के नेता भी पूरण के घर पहुंचे थे। पूरण की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार की शिकायत पर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 14 वरिष्ठ आईपीएस व आईएएस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed