{"_id":"6909c81ac3a1f1b34709f0d7","slug":"106-kg-ganja-was-being-smuggled-from-odisha-to-bihar-in-tractor-trolley-police-arrested-accused-in-ambikapur-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambikapur: ओडिशा से बिहार ट्रैक्टर-ट्रॉली से 106KG गांजा की तस्करी, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambikapur: ओडिशा से बिहार ट्रैक्टर-ट्रॉली से 106KG गांजा की तस्करी, पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 04 Nov 2025 03:02 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का 106.60 किलो गांजा जब्त किया है।
विज्ञापन
बिहार के गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का 106.60 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई है।
पुलिस को तीन और चार नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग कर बनाए गए बॉक्सनुमा गुप्त चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू ने टीम गठित कर बलरामपुर मार्ग पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद अंबिकापुर दिशा से लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की, तो ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग किए गए चेंबर से 75 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
वजन करने पर इसकी कुल मात्रा 106.60 किलोग्राम निकली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा ओडिशा से सासाराम (बिहार) लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख)(ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद गांजा को 8 बोरियों में सील कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की सुराग तलाशने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इजहार आलम (24वर्ष), निवासी ग्राम करारी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस को तीन और चार नवंबर की दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर में ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग कर बनाए गए बॉक्सनुमा गुप्त चेंबर में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू ने टीम गठित कर बलरामपुर मार्ग पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद अंबिकापुर दिशा से लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच की, तो ट्रॉली के नीचे वेल्डिंग किए गए चेंबर से 75 पैकेट गांजा बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
वजन करने पर इसकी कुल मात्रा 106.60 किलोग्राम निकली, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा ओडिशा से सासाराम (बिहार) लेकर जा रहा था। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख)(ii)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद गांजा को 8 बोरियों में सील कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की सुराग तलाशने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इजहार आलम (24वर्ष), निवासी ग्राम करारी, थाना शिवसागर, जिला रोहतास (बिहार) के रूप में हुई है।