सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मन रहा 76वां गणतंत्र दिवस: हर तरफ दिखा हर्षोल्लास, जानें कौन कहां फहराया तिरंगा

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sun, 26 Jan 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ में धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रदेश के मंत्री विधायक और सांसद जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किए। इसके साथ ही परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन किए। 

76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार की सुबह जगदलपुर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्व - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार की सुबह जगदलपुर के लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस वर्ष परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे थे, जो 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट प्रस्तुत किये। वहीं कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया और विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झाँकी का प्रदर्शन भी हुआ।
loader
Trending Videos

76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where
मंत्री दयालदास बघेल ने महासमुंद फहराया तिरंगा  - फोटो : अमर उजाला
मंत्री दयालदास बघेल ने महासमुंद फहराया तिरंगा 

महासमुंद जिले में भी 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के प्रभारी और प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने परेड ग्राउंड मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस के जवानों और विभिन्न टुकड़ियों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। मुख्यातिथि दयालदास बघेल ने शांति के प्रतिक गुब्बारों को आसमान में छोड़ा। साथ ही मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन कर, जिले कि शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनको सम्मानित भी किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई। वहीं जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत बनाई गए झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी - फोटो : अमर उजाला
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही किया ध्वजारोहण

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गुरुकुल स्थित मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस का संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार का भी सम्मान किया।

76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कवर्धा में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वज फहराया - फोटो : अमर उजाला
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कवर्धा में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वज फहराया

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने पीजी कॉलेज ग्राउंड कवर्धा में ध्वज फहराया। ध्वज फहराने के बाद सांसद बघेल ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मुख्य अतिथि को सभी परेड कमांडरों से परिचय कराया। समारोह में पंडरिया विधायक  भावना बोहरा, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही है ,जो आकर्षण का केंद्र है। पूरे आयोजन में जिले की एकता और राष्ट्रप्रेम का उत्साह देखने को मिला।

76th Republic Day is being celebrated with great pomp in Chhattisgarh know who hoisted the tricolor where
दुर्ग में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया - फोटो : अमर उजाला
दुर्ग में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जिला मुख्यालय दुर्ग मुख्य समारोह स्थल प्रथम बटालियन  भिलाई में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, जिला एव पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed