{"_id":"6945136dee10d823550c5f68","slug":"a-speeding-trailer-crushed-a-woman-journalist-in-raipur-driver-absconding-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला पत्रकार को कुचला, चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला पत्रकार को कुचला, चालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:27 PM IST
सार
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें महिला पत्रकार गायत्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला पत्रकार को कुचला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बीती शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें महिला पत्रकार गायत्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय उन्हें तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उनका मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से तुरंत संपर्क और मदद में भी दिक्कतें आईं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाई और चिकित्सा टीम की मदद से डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह के अनुसार हादसा अचानक हुआ और घायल पत्रकार की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया है कि महिला पत्रकार के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। चोटों की गंभीरता को देखते हुए बड़ी सर्जरी की संभावना जताई जा रही है और डॉक्टर amputuation तक की आशंका से इंकार नहीं कर रहे हैं।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ी वजह मानी जा रही है। मौजूद लोगों के अनुसार महिला पत्रकार सड़क पार कर रही थीं, तभी पीछे से तेज गति से आया ट्रेलर सीधे उनसे टकरा गया। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
चिंता में परिवार और मीडिया जगत
घटना के बाद परिवार, सहकर्मी और मीडिया संगठनों ने चिंता जताई है और पत्रकारों, विशेषकर महिला पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। परिजन जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल सहायता पहुंचाई और चिकित्सा टीम की मदद से डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह के अनुसार हादसा अचानक हुआ और घायल पत्रकार की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया है कि महिला पत्रकार के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। चोटों की गंभीरता को देखते हुए बड़ी सर्जरी की संभावना जताई जा रही है और डॉक्टर amputuation तक की आशंका से इंकार नहीं कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ी वजह मानी जा रही है। मौजूद लोगों के अनुसार महिला पत्रकार सड़क पार कर रही थीं, तभी पीछे से तेज गति से आया ट्रेलर सीधे उनसे टकरा गया। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
चिंता में परिवार और मीडिया जगत
घटना के बाद परिवार, सहकर्मी और मीडिया संगठनों ने चिंता जताई है और पत्रकारों, विशेषकर महिला पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। परिजन जल्द से जल्द आरोपी चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।