{"_id":"6944e8e5268360b490047ccb","slug":"two-people-died-in-a-road-accident-on-somni-road-under-the-bhilai-three-police-station-area-of-durg-district-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg Accident: तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को मारी टक्कर, युवक और युवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg Accident: तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को मारी टक्कर, युवक और युवती की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
Durg Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दुर्ग के भिलाई तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनी मार्ग में एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक व पीछे बैठी युवती की मौत हो गई। वहीं, एक युवती घायल हो गई। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Trending Videos
भिलाई तीन थाना क्षेत्र के सोमानी से गनियारी जा थे बाइक सवार एक युवक और दो युवतियों को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक चालक सुमति धीवर और पीछे बैठी भूमिका बंजारे की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। भूमिका बंजारे और सोनेज सोनकर भिलाई तीन से मृतक सुमित से लिफ्ट लेकर गनियारी जा रहे थे। इसी दौरान सोमनी जाने वाले मार्ग पर मेहंदी बाड़ी के समीप मोड़ पर हादसा हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाइवा वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर सामने आ रही बाइक को हाइवा ने चपेट में ले लिया। बाइक चालक और बाइक के पीछे बैठी भूमिका बंजारे की मौत हो गई। वहीं, उसकी सहेली सनोज सोनकर को गंभीर चोट आई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा। ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश में शुरू कर दी है।