सुकमा: एसडीओपी तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
सुकमा के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में अज्ञात युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास की है। हमले में एसडीओपी तोमेश वर्मा घायल हो गए, घायल अवस्था में ही उमेश वर्मा समेत पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया।
विस्तार
सुकमा जिले के जगरगुंडा थाने क्षेत्र के एसडीओपी तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में अज्ञात युवक ने चाकू से हमला किया है। घटना दंतेवाड़ा शहर के टीवीएस शोरूम के पास की है। हमले में एसडीओपी तोमेश घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की। फिलहाल, हमले के पीछे की वजह की जानकारी ली जा रही है।
आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी ऑफिसर पर हमला करने के लिये 80 किलोमीटर का सफर कर अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया।
दुर्ग से दंतेवाड़ा तक पीछा कर दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों की मानें तो सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी वर्मा किसी काम से सुकमा से दंतेवाड़ा आये हुए थे। इस दौरान दुर्ग निवासी रविशंकर साहू सुकमा से उनकी वाहन का पीछा करते हुए 80 दंतेवाड़ा आया हुआ था। एसडीपीओ जैसे ही वाहन से नीचे उतरे तभी अचानक से आरोपी ने उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई की। उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर कोतवाली थाने से आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।
हमले को लेकर इस तरह की चर्चा
ऐसी चर्चा है और कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि एसडीओपी वर्मा सुकमा से पहले दुर्ग में पदस्थ थे, जिनकी आरोपी से किसी बात को लेकर कोई विवाद चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने शायद इसी नाराजगी के चलते इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एसडीओपी के पद पर पदस्थ हैं।