{"_id":"69451271142b8c103105c96d","slug":"administration-monitors-illegal-paddy-storage-204-quintals-of-paddy-seized-in-three-cases-in-gpm-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की निगरानी, तीन मामलों में 204 कुंतल धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की निगरानी, तीन मामलों में 204 कुंतल धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:26 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राज्य सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर पारदर्शी और सुगम ढंग से धान खरीदी की जा रही है।
विज्ञापन
अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की निगरानी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में राज्य सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर पारदर्शी और सुगम ढंग से धान खरीदी की जा रही है। इस प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने तथा अवैध भंडारण, परिवहन और अमानक धान को उपार्जन केंद्रों में खपाए जाने की संभावनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Trending Videos
इसी कड़ी में जिला स्तरीय संयुक्त जांच दल ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में कुल 204 क्विंटल धान जप्त कर बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान ग्राम अंजनी के पास मध्यप्रदेश से अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए दो पिकअप वाहनों को पकड़ा गया। इन वाहनों से लगभग 52 क्विंटल धान जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही है। जप्त धान और वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए थाना गौरेला के सुपुर्द किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा धान खरीदी केंद्र कोड़गार में अमारु निवासी एक किसान के नाम पर व्यापारी का 108 क्विंटल धान खपाने का मामला सामने आया। जांच में धान की गुणवत्ता भी खराब पाई गई, जिस पर उक्त धान को जप्त कर खरीदी केंद्र प्रभारी को सौंपा गया। वहीं धान खरीदी केंद्र चंगेरी में एक किसान द्वारा विभिन्न किस्मों के मिक्स और डंक लगे लगभग 110 कट्टे, करीब 44 क्विंटल धान पाए जाने पर उसे भी जप्त कर लिया गया। यह कार्रवाई निरीक्षण टीम के जिला नोडल अधिकारी शेष नारायण जायसवाल के नेतृत्व में की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।