{"_id":"6942cfccac8540a7b10774f7","slug":"authorities-crack-down-on-paddy-procurement-and-illegal-storage-in-gpm-and-180-sacks-of-paddy-seized-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GPM: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में धान खरीदी और अवैध भंडारण पर कसी नकेल, 180 बोरी धान जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GPM: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में धान खरीदी और अवैध भंडारण पर कसी नकेल, 180 बोरी धान जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 09:17 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ अवैध धान भंडारण और परिवहन पर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देशानुसार, राजस्व एवं खाद्य विभाग के एक संयुक्त जांच दल ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 180 बोरी धान जब्त किया है।
विज्ञापन
जांच दल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के साथ ही अवैध रूप से धान के भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जांच दल द्वारा आज दो प्रकरणों में कुल 180 बोरी धान जब्त किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड विक्रांत कुमार अंचल की उपस्थिति में राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान बांधामुड़ा निवासी विवेक गुप्ता के दुकान में कृषक विजय कुमार अग्रवाल द्वारा लाए गए 120 बोरी धान को मंडी अनुज्ञा तथा मंडी संबंधित दस्तावेजों के अभाव में विवेक गुप्ता के पास से जप्त कर मेसर्स विवेक गुप्ता की सुपुर्दगी में दिया गया।
Trending Videos
उक्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल एवं मंडी सचिव सृष्टि शर्मा के द्वारा ग्राम चलचली लोहरी मरवाही में व्यापारी विजय गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे धान के वैद्य दस्तावेज के विषय में जानकारी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर लगभग 60 बोरी धान जब्त की और व्यापारी विजय गुप्ता को सुपुर्दगी दी गई। जिस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।