{"_id":"69429c10d5acf6a4570a3d9c","slug":"the-court-sentenced-three-accused-in-a-theft-case-all-three-received-three-years-in-jail-and-a-fine-in-gpm-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: चोरी के मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, तीनों को तीन-तीन साल की जेल और जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: चोरी के मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, तीनों को तीन-तीन साल की जेल और जुर्माना
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:15 PM IST
सार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड एकता अग्रवाल की अदालत ने मोटरसाइकिल चोरी के चार मामलों में तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए तीन तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
विज्ञापन
तीनों आरोपियों को सजा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड एकता अग्रवाल की अदालत ने मोटरसाइकिल चोरी के चार मामलों में तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए तीन तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने चोरी करने वाले दो आरोपियों सूरज चौधरी और मोहम्मद राशिद उर्फ शाकिर को चार अलग-अलग मामलों में प्रत्येक मामले में तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹2000-₹2000 के अर्थदंड से दंडित किया है।
Trending Videos
अदालत ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अर्थदंड की अदायगी नहीं करने की स्थिति में दोषियों को दो माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। सभी मामलों में दी गई सजा एक साथ चलेगी।वहीं चोरी की गई मोटरसाइकिल खरीदने के एक मामले में आरोपी सोनू यादव को भी दोषी पाते हुए अदालत ने तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं ₹2000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा नहीं करने पर उसे भी दो माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरा मामला अप्रैल 2025 का है, जब गौरेला क्षेत्र में महज 10 दिनों के भीतर चार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं। पहले मामले में 14 अप्रैल को गौरेला निवासी विद्या ताम्रकार की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इसके बाद 17 अप्रैल को रेलवे स्टेशन क्षेत्र से प्रवेश गुप्ता एवं सुनील अग्रवाल की मोटरसाइकिलें चुरा ली गई थीं। चौथा मामला रेस्ट हाउस के पास से कृष्ण कुमार की मोटरसाइकिल चोरी का था, जिसे आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था।पुलिस विवेचना में सामने आया कि तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद के निवासी हैं। मामले की सुनवाई के दौरान प्रस्तुत साक्ष्यों, बरामदगी और गवाहों के बयान के आधार पर अदालत ने आरोपियों को दोषसिद्ध माना। इस प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने प्रभावी पैरवी की।अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने जानकारी दी कि अदालत द्वारा आरोपियों को दी गई सभी सजाएं एक साथ प्रभावी रहेंगी। अदालत के इस फैसले को जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर एक सख्त और नजीरात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।