{"_id":"64ccceaee19c99ddc40bfb85","slug":"alert-issued-in-coastal-areas-due-to-rise-in-water-level-of-mahanadi-in-janjgir-champa-2023-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"महानदी का जल स्तर बढ़ा : शबरी सेतु पुल से 4 फीट नीचे बह रहा पानी, तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महानदी का जल स्तर बढ़ा : शबरी सेतु पुल से 4 फीट नीचे बह रहा पानी, तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 04 Aug 2023 03:41 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में महानदी का जल स्तर बढ़ने से तटीय क्षेत्रों के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। शबरी सेतु पुल के 4 फीट नीचे से पानी बहा रहा है। फिलहाल अभी आवागमन जारी है।
विज्ञापन
महानदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। शबरी सेतु पुल के 4 फीट नीचे से पानी बहा रहा है। जिला प्रशासन ने महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
Trending Videos
मिली जानकारी अनुसार, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण महानदी पर बने शबरी सेतु पुल की ऊंचाई 729 फीट की है, जिसमें शबरी सेतु पुल से 725 फीट यानी पुल से महज 4 फीट नीचे ही महानदी का पानी बह रहा है। जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। महानदी शबरी सेतु पुल से आवागम अभी जारी है। जल स्तर बढ़ने के बाद आवागम बंद कर दिया जायेगा, जिससे जिला बलौदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगड़, महासमुंद,रायपुर जिले से संपर्क टूट जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांव और महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाको में रहने वाले लोगो को अलर्ट जारी किया गया है। अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए महानदी शबरी सेतु पुल के पास 60 नगर सैनिक गोताखोरों की तैनाती की गई है। मौके पर पुलिस टीम भी शबरी सेतु पुल के पास तैनात है।