{"_id":"6900ed720bb183e04a0b96a2","slug":"allegations-of-theft-at-a-tea-snack-shop-minors-assaulted-in-raigarh-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: चाय-नाश्ता दुकान में चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: चाय-नाश्ता दुकान में चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 28 Oct 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने एक नाबालिग को खंबे से बांधकर बेल्ट और बेसबॉल से बेरहमी से पीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चाय-नाश्ता दुकान में चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने एक नाबालिग को खंबे से बांधकर बेल्ट और बेसबॉल से बेरहमी से पीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना राजीव नगर क्षेत्र की है, जहां एक चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी की आशंका जताते हुए कुछ युवकों ने एक नाबालिग को पकड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बिजली के खंबे से बांध दिया और गाली-गलौज करते हुए बेल्ट व बेसबॉल से लगातार उसकी पिटाई की। मारपीट के बाद युवकों ने स्वयं सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
जानकारी के अनुसार, घटना राजीव नगर क्षेत्र की है, जहां एक चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी की आशंका जताते हुए कुछ युवकों ने एक नाबालिग को पकड़ा। इसके बाद आरोपियों ने उसे बिजली के खंबे से बांध दिया और गाली-गलौज करते हुए बेल्ट व बेसबॉल से लगातार उसकी पिटाई की। मारपीट के बाद युवकों ने स्वयं सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। शहर के लोगों का कहना है कि मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।