सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Ambikapur News young man was seriously injured after being attacked by an elephant

Ambikapur News: जंगली हाथी के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल, गांव में मचा कोहराम; वन विभाग ने दी सहायता

अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर Published by: अंबिकापुर ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार

सूरजपुर के सरहरी गांव में जंगली हाथी ने 22 वर्षीय विकास को सूंड से पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Ambikapur News young man was seriously injured after being attacked by an elephant
हाथी (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी के हमले में 22 वर्षीय युवक विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम ग्राम सरहरी के सलया-घुटरी क्षेत्र में हुई, जब अचानक जंगल से एक हाथी गांव की ओर आ गया। हाथी को देखते ही ग्रामीण दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी अफरातफरी के बीच विकास हाथी के सामने आ गया, जिसने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। गनीमत रही कि हाथी कुछ ही देर में जंगल की ओर लौट गया, जिससे युवक की जान बच गई, हालांकि उसे सिर में गंभीर चोट, एक जबड़ा टूटने, दांत टूटने और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आईं।

Trending Videos

घायल विकास को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की है। यह भी आश्वासन दिया गया है कि इलाज पूरा होने के बाद शासन के नियमों के अनुसार शेष मुआवजा राशि भी दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथी बांस की झाड़ियों में छिपा था। यह घटना क्षेत्र में हाथियों की बढ़ती सक्रियता और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है। पिछले एक दशक से अधिक समय से जंगली हाथियों के रिहायशी इलाकों में पहुंचने के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा इन घटनाओं को रोकने के प्रयास अब तक असफल साबित हुए हैं। वर्तमान में प्रतापपुर-सोनगरा क्षेत्र में हाथियों का डेरा जमा हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed