{"_id":"6979cfd196ded3568900c9f2","slug":"three-young-men-died-in-separate-road-accidents-in-surguja-grief-grips-the-families-of-deceased-in-ambikapur-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर : सरगुजा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, मृतकों के परिजनों में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर : सरगुजा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, मृतकों के परिजनों में पसरा मातम
अमर उजाला नेटवर्क, अम्बिकापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 28 Jan 2026 02:29 PM IST
विज्ञापन
सार
सरगुजा जिले में मंगलवार रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में गहरा मातम पसर गया है। पहली दुर्घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के सलबा मोड़ के पास रात करीब नौ बजे हुई।
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिले में मंगलवार रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद संबंधित इलाकों में गहरा मातम पसर गया है। पहली दुर्घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के सलबा मोड़ के पास रात करीब नौ बजे हुई। लखनपुर से उदयपुर के डांडगांव की ओर जा रहे दो युवक एक धान लोड ट्रैक्टर से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
दुर्घटनाओं का विवरण और जांच
मृतकों की पहचान 16 वर्षीय महेंद्र यादव, निवासी परपटिया, मैनपाट और 19 वर्षीय विजय लाल यादव, निवासी अरगोती के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे से दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने घटना में शामिल धान लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडिंग के सामने रात लगभग 10:30 बजे हुई। सड़क किनारे पैदल चल रहे एक युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जियाउद्दीन अंसारी, पिता कलामुद्दीन अंसारी, निवासी वार्ड क्रमांक 5 लखनपुर के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और पुलिस दोनों ही मामलों में गहन जांच-पड़ताल कर रही है। इन घटनाओं ने क्षेत्र में यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।