{"_id":"6976127629609e7a4905efea","slug":"major-action-by-the-excise-team-in-ambikapur-city-huge-quantity-of-liquor-recovered-from-a-car-with-press-written-on-it-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3880343-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर: सरगुजा में कार से तस्करी की जा रही एक लाख रुपये की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर: सरगुजा में कार से तस्करी की जा रही एक लाख रुपये की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, अम्बिकापुर
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की है।
अवैध शराब
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की है। तस्कर शराब की तस्करी के लिए कार का इस्तेमाल कर रहा था, जिस पर 'प्रेस' लिखा हुआ था। यह घटना अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र में हुई।
Trending Videos
कार में 'प्रेस' लिखकर तस्करी का खेल
आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार रात दरिमा थाना के अडची गांव में घेराबंदी की। इस दौरान 'प्रेस' लिखा हुआ एक काला रंग की इनोवा कार संदिग्ध हालत में दिखी। टीम ने जब कार को रोका और तलाशी ली, तो उसमें से पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब की 15 पेटियां बरामद हुईं। जब्त की गई शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कार में सवार एक तस्कर, जिसकी पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले एक शराब दुकान में काम करता था और नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने तस्करी का रास्ता अपनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा तस्कर फरार, पुलिस की तलाश जारी
इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम फरार तस्कर की तलाश में जुट गई है। रविवार सुबह आबकारी विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात को की गई इस कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना जिले में चल रहे अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क पर एक बड़ा प्रहार है।