{"_id":"696788ca2b46adc3010097e7","slug":"cold-storage-manager-arrested-from-raigarh-accused-of-illegal-sale-of-mahua-and-arson-in-ambikapur-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंबिकापुर: कोल्ड स्टोरेज मैनेजर रायगढ़ से गिरफ्तार, महुआ की अवैध बिक्री कर आगजनी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबिकापुर: कोल्ड स्टोरेज मैनेजर रायगढ़ से गिरफ्तार, महुआ की अवैध बिक्री कर आगजनी का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 14 Jan 2026 07:50 PM IST
विज्ञापन
सार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर नगर में श्याम कोल्ड स्टोर में महुआ की अवैध बिक्री के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आगजनी करने वाले फरार मैनेजर को मणिपुर पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिले के अंबिकापुर नगर में श्याम कोल्ड स्टोर में महुआ की अवैध बिक्री के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आगजनी करने वाले फरार मैनेजर को मणिपुर पुलिस ने रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। इस घटना में लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ था।
Trending Videos
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, जयशंकर साहू उर्फ बाबू, जो बिलासपुर चौक, थाना मणिपुर का निवासी है, उसने अपने श्याम कोल्ड स्टोर के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह कोल्ड स्टोर बिलासपुर रोड पर सांडबार बैरियर के पास स्थित है, जहां धान और महुआ का भंडारण किया जाता है। पिछले तीन वर्षों से इस कोल्ड स्टोर का प्रबंधन टिकेश्वर यादव उर्फ बीर यादव कर रहा था। घटना 10 नवंबर 2025 की है, जब कोल्ड स्टोर के मालिक ने महुआ की मात्रा के बारे में पूछताछ की। इस पर मैनेजर ने बताया कि 356 बोरी महुआ शेष है। इसी दौरान, मजदूरों ने गोदाम के ऊपरी हिस्से में आग लगी देखी। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी मैनेजर ने पहले ही 356 बोरी महुआ को चोरी-छिपे बेच दिया था। हिसाब-किताब से बचने और अपने कृत्य को छिपाने के लिए उसने आगजनी की योजना बनाई। उसने नीचे रखे धान के बोरों में ोआग लगा दी और फिर कार से मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तारी और कार्रवाई
आरोपी मैनेजर की तलाश में मणिपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रायगढ़ जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। इस पूरे मामले में मणिपुर थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका रही, जिसने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा और मामले का खुलासा किया। आगजनी से कोल्ड स्टोर को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, वहीं आरोपी पर अवैध बिक्री और आगजनी के आरोप हैं। यह घटना भंडारण सामग्री की सुरक्षा और प्रबंधन में लापरवाही को भी उजागर करती है।