{"_id":"6964f170a84323ad1906d68b","slug":"video-vivekananda-birth-anniversary-young-took-a-pledge-to-support-indigenous-products-and-self-reliant-india-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ambikapur: स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लिया स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambikapur: स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लिया स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
Ambikapur: स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने लिया स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
अम्बिकापुर। सरगुजा जिला के अंबिकापुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा द्वारा प्रदेश भाजपा एवं केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर घड़ी चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ संपन्न हुई।
समापन अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हेमंत नाग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि युवाओं के लिए ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण के प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन “उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही विचार आज के युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और राष्ट्रभक्त बना सकता है।
हेमंत नाग ने कहा कि रन फॉर स्वदेशी केवल दौड़ नहीं, बल्कि विचारों की दौड़ है, जो युवाओं को स्वदेशी मूल्यों, राष्ट्रीय स्वाभिमान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ती है। उन्होंने युवाओं से भारतीय उत्पाद अपनाने, स्थानीय उद्यमों को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, चरित्र निर्माण और युवाओं के उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि यदि आज का युवा विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर ले, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी संकल्प दौड़ जैसे आयोजन युवाओं को शारीरिक, मानसिक और वैचारिक रूप से सशक्त बनाते हैं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम हैं।
कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के भाजयुमो जिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। मंच संचालन रविन्द्रगुप्त भारती ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, विकास पांडे, इंदर भगत, मधु चौदहा, विनोद हर्ष, अरुणा सिंह, निश्चल प्रताप सिंह, सचिन अग्रवाल, संतोष बिहाडे, मनोज अग्रवाल, प्रियंका चौबे, बबली नेताम, कोमल पटेल, प्रिया सिंह, विकास शुक्ला, दीक्षा अग्रवाल, अंकुश, अंशुल श्रीवास्तव, शानू कश्यप, अमोघ कश्यप, मार्कण्डेय तिवारी, आनंद ताम्रकार, अभिनंदन सिंह, हर्ष जायसवाल, अंकित जायसवाल, मनीष दुबे सहित भाजयुमो जिलाध्यक्ष सरगुजा निशांत सिंह (सोलू), बलरामपुर के मंगलम पांडे, कोरिया के सतेंद्र राजवाड़े, एमसीबी के अंकित शर्मा, सूरजपुर के देव गुप्ता सहित भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।