{"_id":"6964f15ea8da36f1a5076a16","slug":"nsui-protests-in-ambikapur-against-arrests-during-mnrega-movement-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: अंबिकापुर में मनरेगा आंदोलन में गिरफ्तारी के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, PM Modi का पुतला जलाकर विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: अंबिकापुर में मनरेगा आंदोलन में गिरफ्तारी के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, PM Modi का पुतला जलाकर विरोध
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 06:34 PM IST
विज्ञापन
सार
Ambikapur Protest: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने मनरेगा में बदलावों के खिलाफ प्रदर्शन किया। आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की गिरफ्तारी और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का कड़ा विरोध जताया।
एनएसयूआई का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मनरेगा में किए जा रहे बदलावों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की गिरफ्तारी और छात्र कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने सोमवार को सरगुजा जिला के अंबिकापुर में घड़ी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के दौरान मोदी-योगी का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
Trending Videos
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी को कांग्रेस द्वारा संचालित “मनरेगा बचाओ संघर्ष आंदोलन” के तहत देशभर में उपवास और प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम में वाराणसी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित संगठन के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में शामिल हुए थे। आरोप है कि वाराणसी प्रशासन ने बिना किसी ठोस कारण के दमनात्मक कार्रवाई करते हुए वरुण चौधरी को गिरफ्तार किया और कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आह्वान पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में पुतला दहन का कार्यक्रम तय किया गया। इसी क्रम में अंबिकापुर में भी प्रदर्शन कर रोष जताया गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि संगठन भाजपा सरकार के तानाशाही और अलोकतांत्रिक रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलनों को दबाने की किसी भी कोशिश को एनएसयूआई स्वीकार नहीं करेगी। जब तक छात्रों और आम जनता के साथ हो रहे अन्याय समाप्त नहीं होंगे, तब तक संगठन का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें आलोक सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, सतीश बारी, विकल झा, हिमांशु जायसवाल, शुभम जायसवाल, सीपू सिंह, अमित जायसवाल, आकाश यादव, राधे अग्रवाल, ऋषिकेश मिश्र, अंकित, अतुल यादव, आकाश अग्रहरि, अनमोल गोस्वामी, संजर नवाज, अभिषेक सोनी, लोलर सिंह, अभिनव पांडे, दीपेश धर, मौसीम, वैभव पांडे, रजत, भानु, अंशु, आयुष पांडे, अनमोल बारी, अभिनव काशी, राज ठाकुर, आलेख ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।