सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Vijay Hazare Trophy: Delhi vs Vidarbha 4th Quarter-Final match report highlights and result semi final line up
GG-W Inning
47/1 (4.5 ov)
Kanika Ahuja 16(7)*
Beth Mooney 21 (19)
Mumbai Indians Women elected to bowl

Vijay Hazare Trophy: क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह; नचिकेत-हर्ष चमके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 13 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

विदर्भ ने दिल्ली को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में पहुंचने के लिए विदर्भ का सामना अब कर्नाटक से होगा।

Vijay Hazare Trophy: Delhi vs Vidarbha 4th Quarter-Final match report highlights and result semi final line up
यश राठौड़ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यश राठौड़ और अर्थव तायडे की शानदार बल्लेबाजी के बाद निचिकेत भुते की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 76 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्थन और यश की अर्धशतकीय पारियों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए अनुज रावत ने 66 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 
Trending Videos


सेमीफाइनल में कर्नाटक से होगा सामना
लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव कांडपाल और प्रियांश आर्या ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। नचिकेत ने प्रियांश को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर नीतीश राणा को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, नचिकेत हैट्रिक पूरी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने दिल्ली की लय गड़बड़ा दी। नचिकेत ने चार विकेट लिए, जबकि कप्तान हर्ष दुबे को तीन विकेट मिले। वहीं, प्रफुल हिंगे को दो और यश कदम ने एक विकेट लिए। सेमीफाइनल में अब विदर्भ का सामना 15 जनवरी को कर्नाटक से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ईशांत की कप्तानी में उतरी थी दिल्ली
दिल्ली की टीम इस मैच में ईशांत शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी थी। सात वर्ष के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी की। ईशांत ने इससे पहले आखिरी बार 2019 में दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाली थी। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशांत को कप्तानी सौंपी गई थी। दिल्ली की टीम में आयुष बदोनी भी नहीं थे जिन्होंने हाल के समय में टीम की कप्तानी की थी। पंत ने ग्रुप स्टेज में टीम की कप्तानी की थी। ईशांत ने इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए थे। ईशांत ने 25वें ओवर में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अर्थव तायडे को आउट करने के साथ ही 200 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम क्वार्टर फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed