{"_id":"696623ed01cf8689810e5fcc","slug":"vijay-hazare-trophy-ishant-sharma-returned-to-captain-delhi-after-seven-years-and-reached-200-list-a-wickets-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy: 37 साल के ईशांत शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, दिल्ली की कमान संभाली","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy: 37 साल के ईशांत शर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, दिल्ली की कमान संभाली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:22 PM IST
विज्ञापन
सार
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। ईशांत ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।
ईशांत शर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच में लिस्ट ए क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए। 37 साल के ईशांत ने इस दौरान दिल्ली टीम की कमान संभाली। सात वर्ष के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी की। ईशांत ने 25वें ओवर में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अर्थव तायडे को आउट करने के साथ ही 200 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली।
Trending Videos
घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहे हैं ईशांत
ईशांत के लिस्ट ए क्रिकेट में 200 विकेट में से 115 वनडे में है। ईशांत ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था और तब से वह राष्ट्रीय टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे। हालांकि, 2016 से वह इस प्रारूप में नहीं खेले। अपने करियर में ज्यादातर समय वह टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में ही खेले। उन्होंने 115 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं। ईशांत 2021 से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहे हैं।
ईशांत के लिस्ट ए क्रिकेट में 200 विकेट में से 115 वनडे में है। ईशांत ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था और तब से वह राष्ट्रीय टीम का नियमित रूप से हिस्सा रहे। हालांकि, 2016 से वह इस प्रारूप में नहीं खेले। अपने करियर में ज्यादातर समय वह टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में ही खेले। उन्होंने 115 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं। ईशांत 2021 से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में प्रभावित कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात वर्ष बाद की कप्तानी
ईशांत ने इससे पहले आखिरी बार 2019 में दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाली थी। इस सीजन में उन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सात मैचों में आठ विकेट लेकर ईशांत का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में दिल्ली के पहुंचने में उनका अनुभव अमूल्य साबित हुआ है।
ईशांत ने इससे पहले आखिरी बार 2019 में दिल्ली की कप्तानी की थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाली थी। इस सीजन में उन्होंने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। सात मैचों में आठ विकेट लेकर ईशांत का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में दिल्ली के पहुंचने में उनका अनुभव अमूल्य साबित हुआ है।
ईशांत ने क्यों संभाली दिल्ली की कमान?
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशांत को कप्तानी सौंपी गई थी। पंत ने ग्रुप स्टेज में टीम की कप्तानी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वडोदरा में भारतीय वनडे टीम से जुड़ने के बाद पंत को चोट लग गई थी जिसके बाद वह सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। दिल्ली की टीम में आयुष बदोनी भी नहीं हैं जिन्होंने हाल के समय में टीम की कप्तानी की थी। बदोनी को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह वनडे सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशांत को कप्तानी सौंपी गई थी। पंत ने ग्रुप स्टेज में टीम की कप्तानी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वडोदरा में भारतीय वनडे टीम से जुड़ने के बाद पंत को चोट लग गई थी जिसके बाद वह सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। दिल्ली की टीम में आयुष बदोनी भी नहीं हैं जिन्होंने हाल के समय में टीम की कप्तानी की थी। बदोनी को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह वनडे सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।