{"_id":"69662c165869f8abdd0a8265","slug":"vijay-hazare-trophy-quarter-final-punjab-vs-madhya-pradesh-vht-quarterfinal-match-updates-and-scorecard-news-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy Quarter Final: ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता पंजाब, मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy Quarter Final: ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता पंजाब, मध्य प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलुरू
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 13 Jan 2026 04:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब ने मध्य प्रदेश को विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को 183 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ प्रभसिमरन सिंह की अगुवाई वाली पंजाब टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।
प्रभसिमरन सिंह
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रनों के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मंगलवार को बंगलुरू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान प्रभसिमरन सिंह, हरनूर सिंह, अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में छह विकेट पर 345 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 31.2 ओवर में सिर्फ 162 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
Trending Videos
पंजाब की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवरों में 6 विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पारी की मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 86 गेंदों में 88 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि हरनूर ने 71 गेंदों में 51 रन बनाए। हरनूर के आउट होने के बाद अनमोलप्रीत सिंह ने रन गति को बनाए रखा और 62 गेंदों में 70 रन की तेज पारी खेली। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद नमन धीर (23 रन) और फिर नेहाल वढेरा क्रीज पर आए। नेहाल वढेरा ने पंजाब की पारी को तेजी दी और सिर्फ 38 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अनमोलप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी की। अंतिम ओवरों में रामनदीप सिंह ने 15 गेंदों में 24 रन बनाकर स्कोर को 350 के करीब पहुंचाया। मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी में त्रिपुरेश सिंह और कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे पंजाब के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 ओवरों में 6 विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान प्रभसिमरन सिंह और हरनूर सिंह ने पारी की मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। प्रभसिमरन ने 86 गेंदों में 88 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि हरनूर ने 71 गेंदों में 51 रन बनाए। हरनूर के आउट होने के बाद अनमोलप्रीत सिंह ने रन गति को बनाए रखा और 62 गेंदों में 70 रन की तेज पारी खेली। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद नमन धीर (23 रन) और फिर नेहाल वढेरा क्रीज पर आए। नेहाल वढेरा ने पंजाब की पारी को तेजी दी और सिर्फ 38 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अनमोलप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी की। अंतिम ओवरों में रामनदीप सिंह ने 15 गेंदों में 24 रन बनाकर स्कोर को 350 के करीब पहुंचाया। मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाजी में त्रिपुरेश सिंह और कप्तान वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे पंजाब के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश की पारी
345 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए थे। शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल रहा। रजत पाटीदार ने सबसे अधिक संघर्ष दिखाते हुए 40 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही मैच लगभग पंजाब के पक्ष में पूरी तरह झुक गया। त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर इस नॉकआउट मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे। पंजाब की गेंदबाजी बेहद सटीक रही। सानवीर सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट (31 रन) लिए। गुरनूर बराड़, कृष्ण भगत और रामनदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।
345 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 31.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 ओवर में 5 विकेट पर 66 रन बना लिए थे। शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल रहा। रजत पाटीदार ने सबसे अधिक संघर्ष दिखाते हुए 40 गेंदों में 38 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही मैच लगभग पंजाब के पक्ष में पूरी तरह झुक गया। त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर इस नॉकआउट मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे। पंजाब की गेंदबाजी बेहद सटीक रही। सानवीर सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट (31 रन) लिए। गुरनूर बराड़, कृष्ण भगत और रामनदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।