{"_id":"6964df70ad50591fe403ee72","slug":"meeting-of-mayor-in-council-held-at-ambikapur-municipal-corporation-office-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: अंबिकापुर में मेयर इन काउंसिल की बैठक, 16 एजेंडों पर चर्चा, 26 जनवरी से पहले सुधार के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: अंबिकापुर में मेयर इन काउंसिल की बैठक, 16 एजेंडों पर चर्चा, 26 जनवरी से पहले सुधार के निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडों पर चर्चा हुई। महापौर मंजूषा भगत ने शहर के प्रमुख चौराहों की बदहाली पर चिंता जताई। 26 जनवरी से पूर्व सभी चौकों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
मेयर इन काउंसिल की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अंबिकापुर नगर निगम कार्यालय में सोमवार को आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में शहर के विकास, रखरखाव और आय बढ़ाने से जुड़े कुल 16 एजेंडों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों की बदहाली को लेकर महापौर मंजूषा भगत ने कड़ा रुख अपनाते हुए 26 जनवरी से पूर्व सभी चौकों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से वाटर पार्क और सेनेटरी पार्क के निजीकरण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि निगम फूड जोन का संचालन प्रभावी ढंग से नहीं कर पा रहा है, इसलिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इसे संचालित किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव को सामान्य सभा में प्रस्तुत करने पर सहमति बनी।
छोटे उद्यानों से अपेक्षित आय नहीं होने का मुद्दा भी बैठक में उठा। सुझाव दिया गया कि इन उद्यानों का संचालन स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए। वहीं मंजूषा सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली सब्जी दुकानों पर चिंता जताई गई। कला केंद्र के सामने, लरंग साय चौक, मरीन ड्राइव सहित कई स्थानों पर डिवाइडर टूटे होने का मुद्दा भी प्रमुखता से सामने आया।
महापौर ने गांधी चौक, अंबेडकर चौक और घड़ी चौक की बदहाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चौकों पर बैनर-पोस्टर चिपकाए जाते हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हाई मास्क लाइट के केबल पैनल चोरी होने और रवि त्रिपाठी चौक में तोड़फोड़ की घटनाओं का उल्लेख करते हुए जोन प्रभारियों को फटकार लगाई गई और प्रत्येक चौक की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए।
बैठक में कचरा डंपिंग स्थलों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने और जुर्माने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। सड़क किनारे ठेला, गुमटी और दुकानदारों द्वारा बोर्ड सड़क तक लगाने पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीजी कॉलेज स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न सुलभ शौचालयों के बंद रहने और सफाई की कमी पर चिंता जताते हुए इनके संचालन की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया गया।
स्वच्छता, पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग के लिए प्राप्त एकमात्र टेंडर को री-टेंडर करने हेतु अवधि बढ़ाने पर सहमति बनी। सब्जी मंडी की 28 और कंपनी बाजार की 80 दुकानों को लेकर संभावित विवाद पर चर्चा करते हुए पर्याप्त पंजीकृत भूमि उपलब्ध होने पर 100 नई दुकानों के निर्माण और नीलामी का प्रस्ताव रखा गया। अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार के बाद जल आपूर्ति में असमानता का मुद्दा भी बैठक में उठा। बताया गया कि घुटरा पारा से मोमिनपुरा क्षेत्र में 3 से 12 घंटे तक पानी मिल रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति कम है। इस पर सभी क्षेत्रों में समान जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम के नए भवन के मीटिंग हॉल निर्माण के लिए अतिरिक्त 88 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि निगम के नए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। संभावना है कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे और इसी अवसर पर नगर निगम के नए भवन का लोकार्पण भी कर सकते हैं। लोकार्पण के बाद निगम कार्यालय का संचालन नए भवन से किया जाएगा।
Trending Videos
बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी मनीष सिंह ने निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से वाटर पार्क और सेनेटरी पार्क के निजीकरण का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि निगम फूड जोन का संचालन प्रभावी ढंग से नहीं कर पा रहा है, इसलिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इसे संचालित किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव को सामान्य सभा में प्रस्तुत करने पर सहमति बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छोटे उद्यानों से अपेक्षित आय नहीं होने का मुद्दा भी बैठक में उठा। सुझाव दिया गया कि इन उद्यानों का संचालन स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाए। वहीं मंजूषा सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर अव्यवस्थित ढंग से लगने वाली सब्जी दुकानों पर चिंता जताई गई। कला केंद्र के सामने, लरंग साय चौक, मरीन ड्राइव सहित कई स्थानों पर डिवाइडर टूटे होने का मुद्दा भी प्रमुखता से सामने आया।
महापौर ने गांधी चौक, अंबेडकर चौक और घड़ी चौक की बदहाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चौकों पर बैनर-पोस्टर चिपकाए जाते हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हाई मास्क लाइट के केबल पैनल चोरी होने और रवि त्रिपाठी चौक में तोड़फोड़ की घटनाओं का उल्लेख करते हुए जोन प्रभारियों को फटकार लगाई गई और प्रत्येक चौक की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए।
बैठक में कचरा डंपिंग स्थलों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने और जुर्माने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। सड़क किनारे ठेला, गुमटी और दुकानदारों द्वारा बोर्ड सड़क तक लगाने पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीजी कॉलेज स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न सुलभ शौचालयों के बंद रहने और सफाई की कमी पर चिंता जताते हुए इनके संचालन की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया गया।
स्वच्छता, पीडब्ल्यूडी और उद्यान विभाग के लिए प्राप्त एकमात्र टेंडर को री-टेंडर करने हेतु अवधि बढ़ाने पर सहमति बनी। सब्जी मंडी की 28 और कंपनी बाजार की 80 दुकानों को लेकर संभावित विवाद पर चर्चा करते हुए पर्याप्त पंजीकृत भूमि उपलब्ध होने पर 100 नई दुकानों के निर्माण और नीलामी का प्रस्ताव रखा गया। अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार के बाद जल आपूर्ति में असमानता का मुद्दा भी बैठक में उठा। बताया गया कि घुटरा पारा से मोमिनपुरा क्षेत्र में 3 से 12 घंटे तक पानी मिल रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति कम है। इस पर सभी क्षेत्रों में समान जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम के नए भवन के मीटिंग हॉल निर्माण के लिए अतिरिक्त 88 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। महापौर मंजूषा भगत ने बताया कि निगम के नए भवन का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। संभावना है कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंबिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे और इसी अवसर पर नगर निगम के नए भवन का लोकार्पण भी कर सकते हैं। लोकार्पण के बाद निगम कार्यालय का संचालन नए भवन से किया जाएगा।