Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Police detained farmers in Moga who had come to demand that the toll plaza be made toll-free.
{"_id":"6964afe4ae0a38da97022163","slug":"video-police-detained-farmers-in-moga-who-had-come-to-demand-that-the-toll-plaza-be-made-toll-free-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में टोेल फ्री करवाने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में टोेल फ्री करवाने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर आज पूरे पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का एलान किया गया था। इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक टोल प्लाजा फ्री करने का कार्यक्रम तय किया गया था।
मोगा में लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित दारापुर टोल प्लाजा तथा मोगा-जालंधर रोड पर कामालके टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा धरना दिया जाना था। किसान जब दारापुर टोल प्लाजा पर धरना देने पहुंचे, तो धरना शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी किसानों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर टोल प्लाजा को पूरी तरह खाली करवा दिया, ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आए। किसानों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से बंदी सिंहों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन सरकार पहले ही डर गई और पुलिस के जरिए किसानों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ अपनी आवाज उठाई, लेकिन सरकार और पुलिस ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। किसानों ने मांग की कि हिरासत में लिए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर मौजूद डीएसपी ने बताया कि किसानों ने स्वयं गिरफ्तारी दी है और फिलहाल टोल प्लाजा पूरी तरह खाली है। स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।