{"_id":"69578d82a2af66da75033175","slug":"cctv-video-of-youth-injured-in-collision-with-bus-in-balod-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद हादसा: नेशनल हाईवे पर खड़े युवक को बस ने मारी ठोकर, पुटटू ढाबा के सामने की घटना; सीसीटीवी आया सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद हादसा: नेशनल हाईवे पर खड़े युवक को बस ने मारी ठोकर, पुटटू ढाबा के सामने की घटना; सीसीटीवी आया सामने
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद जिले में नेशनल हाईवे पर पुटटू ढाबा के सामने खड़े युवक को बस ने टक्कर मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
नेशनल हाईवे पर खड़े युवक को बस ने मारी ठोकर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले में नेशनल हाईवे पर पुटटू ढाबा के सामने खड़े एक युवक को बस ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान महेंद्र रावटे पिता बृजलाल रावटे, निवासी हटकेसर वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दादा कंपनी की बस पूरुर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े महेंद्र को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही वरदान परमार्थ सेवा समिति के शिवा प्रधान और डुमन साहू मौके पर पहुंचे। दोनों ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और इलाज जारी है।