{"_id":"68ef69ea4845c03c42003463","slug":"congress-councilors-met-collector-regarding-problems-of-city-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: बालोद में नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से की मुलाकात, कई समस्याओं पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: बालोद में नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से की मुलाकात, कई समस्याओं पर चर्चा
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 15 Oct 2025 03:01 PM IST
सार
कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से पेयजल संकट, पीएम आवास योजना की धीमी प्रगति, मार्ग विभाजक निर्माण और सफाई व्यवस्था की समस्याओं पर चर्चा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत समाधान का भरोसा दिया।
विज्ञापन
कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से की मुलाकात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष कलीमुद्दीन कल्लू भैया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने बुधवार को जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा से मुलाकात कर नगर में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की।
दल ने कलेक्टर को नगर में बढ़ती पेयजल समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति, मार्ग विभाजक निर्माण में हो रही लापरवाही और सफाई व्यवस्था की चरमराई स्थिति से अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित गणों में विधायक प्रतिनिधि धीरज उपाध्याय, नगर पालिका उप नेता प्रतिपक्ष सुनील मालेकर, पार्षद निर्देश पटेल, रीता सोनी, किरण चंद्रहास साहू और आदित्य दुबे शामिल रहे।