{"_id":"68e933b13a5ed9b4b00cc888","slug":"deputy-cm-inaugurated-and-performed-bhoomi-pujan-of-development-works-worth-rs-7-50-crore-in-bhatapara-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: भाटापारा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: भाटापारा में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 10 Oct 2025 09:56 PM IST
विज्ञापन

उपमुख्यमंत्री अरुण साव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
भाटापारा शहर के रामलीला मैदान में शनिवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका परिषद के 7 करोड़ 50 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उच्च शिक्षा एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सनम जांगड़े, जिलाध्यक्ष आनंद यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।

Trending Videos
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने 3 मार्च 2025 को शपथ ग्रहण के बाद से अब तक हुए विकास कार्यों की जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी और शहर के लिए नई मांगें प्रस्तुत कीं। जिस पर उपमुख्यमंत्री साव ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा में नालंदा परिसर की स्थापना की मांग रखी, जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आगामी बजट में प्रावधान करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने शहर विकास के लिए 5 करोड़ रुपये और दो तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए डीएमएफ मद से 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, 'भाटापारा में विकास की योजना बनाकर हमें भेजिए, शहर के विकास के लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी, सरकार उसे स्वीकृत करेगी।'