{"_id":"6837e9116fad409c03013a8d","slug":"fire-broke-out-in-a-tea-shop-in-bhatapara-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhatapara Fire: नहीं थम रही आगजनी की घटनाएं, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद; चाय की दुकान में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhatapara Fire: नहीं थम रही आगजनी की घटनाएं, असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद; चाय की दुकान में लगी आग
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 29 May 2025 10:26 AM IST
सार
चाय की दुकान को देर रात आग के हवाले कर दिया गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह भाटापारा में इस प्रकार की तीसरी घटना है
विज्ञापन
चाय की दुकान में आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा शहर में लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत का माहौल है। बीती रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने अपनी करतूत से शहर की शांति भंग कर दी। इस बार आगजनी की चपेट में आई एक चाय दुकान।
Trending Videos
दुकान को देर रात आग के हवाले कर दिया गया। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह भाटापारा में इस प्रकार की तीसरी घटना है, जिससे साफ होता है कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की निगरानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। घटना स्थल थाना क्षेत्र के नजदीक होने के बावजूद पुलिस अनजान बनी हुई है, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पीड़ित चाय दुकानदार का कहना है कि वह इसी दुकान से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। दुकान जलकर खाक हो जाने से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
शहरवासी अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की तत्काल पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।