{"_id":"68dfd6d40c1d7bf3990a2531","slug":"five-accused-of-assaulting-and-robbing-a-youth-in-suhela-arrested-all-were-absconding-since-the-incident-in-bh-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: सुहेला में युवक के साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद से फरार थे सभी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: सुहेला में युवक के साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, वारदात के बाद से फरार थे सभी
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 03 Oct 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार
भाटापारा के ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल मेला देखने आए युवक से मारपीट कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाटापारा के ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल मेला देखने आए युवक से मारपीट कर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 05 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी खिलेश साहू निवासी ग्राम फुलवारी ने थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 27 सितंबर 2025 की रात वह ग्राम सुहेला दुर्गा पंडाल मेला देखने आया था। थकान होने पर वह ट्रैक्टर शोरूम के पास सो गया और मोबाइल अपने सीने पर रखा था। तभी पांच आरोपियों ने वहां पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, मारपीट की और उसका मोबाइल जबरन लूट लिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Trending Videos
मामले में थाना सुहेला ने अपराध क्र. 251/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 310(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सुहेला एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया कि उन्होंने युवक से गाली-गलौज और मारपीट करते हुए मोबाइल लूटकर डकैती की वारदात की। आरोपियों को 01 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल उर्फ ओमकार वर्मा (20 वर्ष), निवासी ग्राम सुहेला
2. धनंजय उर्फ राहुल वर्मा (21 वर्ष), निवासी लक्ष्मी नगर ग्राम सुहेला
3. अभिषेक मानिकपुरी (19 वर्ष), निवासी ग्राम मुडपार
4. लोमश नायक (23 वर्ष), निवासी पुरानी बस्ती ग्राम सुहेला
5. पवन यादव (19 वर्ष), निवासी ग्राम सुहेला