सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bemetara resonated with slogan 'Vote thief, leave the throne': Pilot said public is completely fed up with BJP

'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे से गूंजा बेमेतरा: पायलट बोले- जनता BJP से पूरी तरह ऊब चुकी है,पूर्व CM ने कसा तंज

अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा Published by: अमन कोशले Updated Thu, 18 Sep 2025 11:40 AM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बेमेतरा की सभा ने साफ कर दिया है कि जनता अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर डाका डालने वालों को अब सत्ता से विदा करना तय है।

Bemetara resonated with slogan 'Vote thief, leave the throne': Pilot said public is completely fed up with BJP
पायलट बोले जनता भाजपा से पूरी तरह तंग आ चुकी है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ की राजनीति में मंगलवार को बेमेतरा गवाह बना कांग्रेस के बड़े शक्ति प्रदर्शन का। कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान के तहत हुई विशाल आमसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ नजर आए और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
loader


सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बेमेतरा की सभा ने साफ कर दिया है कि जनता अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों और झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर डाका डालने वालों को अब सत्ता से विदा करना तय है। छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और भाजपा को कुर्सी छोड़नी ही होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को उजागर करने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है। उनका मानना है कि किसी भी नागरिक को उसके मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता और कांग्रेस इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है और कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मोदी सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन इस बात का सबूत है कि जनता राहुल गांधी के साथ खड़ी है और हर मतदाता अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए तैयार है।

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
सभा के समापन में नेताओं ने 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। जनता अब भाजपा के खिलाफ एक सुर में आवाज उठा रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed