{"_id":"68cb850f978b088b72072181","slug":"a-man-was-arrested-for-allegedly-duping-a-young-woman-of-lakhs-of-rupees-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Durg Crime: युवती को बहला-फुसलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Durg Crime: युवती को बहला-फुसलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:35 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
दुर्ग जिले में भिलाई के छावनी थाना पुलिस युवती को बहला-फुसलाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़िता से उसकी मां के 18 लाख के गहने अपने कब्जे में ले लिए। उसके माता-पिता की 26 लाख रुपये की एफडी तुड़वाकर रकम ऐंठ ली। इसके बाद युवती के नाम पर 5 लाख का दोपहिया वाहन भी फाइनेंस करा लिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी तुषार गोयल को दुर्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Trending Videos
पीड़िता ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी तुषार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। फिर उसे भरोसे में लेकर माता-पिता नाम की एफडी तुड़वाकर कुल 26 लाख रुपये की रकम बैंक से अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। 188 ग्राम के सोने के गहने भी ले लिए। आरोपी ने उन गहनों को गिरवी में रखकर मिले पैसों से बेटी और उसकी मां के नाम पर कार और बाइक फाइनेंस कर ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई थी। पुलिस ने आरोपी को दुर्ग शिक्षक नगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लगातार मकान बदल बदलकर रह रहा था। आरोपी युवती को खुद को बड़े कपड़ा व्यवसायी का बेटा बताता था। पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल के पास से 4 वाहन और सोने के जेवरात बरामद किए है।
विज्ञापन
विज्ञापन