सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   28 Naxalites killed in encounter in National Park area of Bijapur have been identified

Bijapur: नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में मारे गये 28 नक्सलियों की हुई पहचान, तीन की शिनाख्त होना अभी बाकी

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 13 Feb 2025 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार

नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 11 महिला व 17 पुरुष नक्सलियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गये 28 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

28 Naxalites killed in encounter in National Park area of Bijapur have been identified
नक्सलियों का जब्त किया गया असलहा-बारूद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते 9 फरवरी को बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क एरिया में फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 28 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। जबकि 3 नक्सलियों की शिनाख्त होना अब भी बाकी है। 

loader
Trending Videos


पुलिस अधीक्षक जिदेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में मारे गये 31 नक्सलियों में 11 महिला व 17 पुरुष नक्सलियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गये 28 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव डीवीसीएम हुंगा कर्मा उर्फ सोनकु वर्ष 1996 में नक्सली संगठन में भर्ती होकर लंबे समय से संगठन में सक्रिय रूप से काम कर रहा था। हुंगा कर्मा उर्फ सोनकु के विरुद्ध जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैंप अटैक व पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 8 अपराध पंजीबद्ध व तीन स्थाई वारंट लंबित पाए गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इन घटनाओं में शामिल था हुंगा
वर्ष 2006 में मुरकीनार छसबल कैम्प पर हमला, 2007 में रानीबोदली छसबल कैम्प पर हमला, वर्ष 2013 में नुकनपाल कैम्प से निकली सीआरपीएफ पार्टी पर हमला में शामिल, वर्ष 2025 अम्बेली में पुलिस पार्टी के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में शामिल रहा। 

मारे गये अन्य नक्सलियों के खिलाफ थानों में पंजीबद्ध नक्सली अपराध में लंबित वारंट की जानकारी
1. सुभाष ओयाम (एसीएम) थाना फरसेगढ़ लंबित वारंट- 02
2. शशीकला कुड़ियम(पार्टी सदस्य) थाना बीजापुर लंबित वारंट -02
3. सुखमती ओयाम(पीपीसीएम) थाना कुटरू लंबित वारंट -10
4. रघु पूनेम (पीपीसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01
5. सन्नू उईका (एसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01 

अभियान के दौरान माओवादियों के बरामद हथियार की पहचान की गई है

1. एके 47- एक दिसंबर, 2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटी गई थी। 

2. 5.56mm इंसास राइफल दिनांक 29 दिसंबर 2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छसबल आरक्षक पर माओवादियों के द्वारा हमला कर लूट लिया गया था।

3. .303 रायफल दिनांक 16 अप्रैल 2006 को माओवादियों के द्वारा छसबल कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था।

4. बरामद 7.62mm एसएलआर राइफल की पहचान नहीं हुई है, जिसकी शिनाख्त के लिये एलडब्ल्यूई एफेक्टेड स्टेट से पत्राचार किया गया है। छग राज्य मे वर्ष 2025 में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक 18 हथियार – तीन एके-47, 7.62 एमएम एसएलआर -07, 5.56 एमएम, इंसास- 03 एंड .303 राइफल- 05 बरामद हुआ है जिसमें से 07 हथियार - दो एके- 47, 7.62 एमएम एसएलआर-03, 5.56 एमएम इंसास- 01 एंड .303 राइफल - 01 की पहचान हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed