सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   In-Charge Secretary Dr. Saransh Mittar Inspects Surokhi Relief Camp in Bijapur

'बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद': सीएम साय का निर्देश, बीजापुर जिले के प्रभारी सचिव ने किया शिविर का दौरा

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 29 Aug 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार

बीजापुर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सारांश मित्तर ने भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम सुरोखी में बाढ़ प्रभावितों के लिए स्थापित राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने 18 प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर भोजन, पानी, स्वास्थ्य और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया।

In-Charge Secretary Dr. Saransh Mittar Inspects Surokhi Relief Camp in Bijapur
बीजापुर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सारांश मित्तर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बस्तर संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बीजापुर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. सारांश मित्तर ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वे भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम सुरोखी पहुंचे, जहां बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर स्थापित किया गया है।

loader
Trending Videos


राहत शिविर में डॉ. मित्तर ने प्रभावित 18 परिवारों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उन्हें शासन की ओर से हर संभव सहायता समय सीमा में प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिविर में उपलब्ध भोजन, पानी, कपड़े, स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रभारी सचिव ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में रह रहे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बाढ़ से हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई का भरोसा दिलाया। डॉ मित्तर ने ग्रामीणों द्वारा उठाई गई मांगों जैसे सोलर ड्यूल पंप की सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर तैनात मेडिकल टीम से स्वास्थ्य जांच की स्थिति की जानकारी भी ली।

इस अवसर पर कलेक्टर  संबित मिश्रा ने बताया कि ग्राम सुरोखी में बाढ़ से सभी 18 परिवारों के घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही आरबीसी 6-4 के अंतर्गत मुआवजा राशि स्वीकृत की जाएगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच ने प्रभारी सचिव को गांव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की। डॉ मित्तर ने ग्रामीणों से आपसी सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed