सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Softball team delivers outstanding performance on national stage 18 players selected for the SGFI National Gam

बीजापुर: सॉफ्टबॉल टीम का राष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन, SGFI नेशनल गेम्स के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 23 Jan 2026 06:43 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, वहीं बालक वर्ग में टीम ने कांस्य पदक जीता।

Softball team delivers outstanding performance on national stage 18 players selected for the SGFI National Gam
18 खिलाड़ियों का चयन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, वहीं बालक वर्ग में टीम ने कांस्य पदक जीता। इस सफलता में बीजापुर जिले के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।

Trending Videos


बीजापुर के खिलाड़ियों का अहम योगदान
बालिका वर्ग में बीजापुर की अनुराधा, रितिका, अस्मिता, शिल्पी और त्रिवेणी ने अपने शानदार खेल से टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं, बालक वर्ग में लक्ष्य, सूर्य और एबिल ने कांस्य पदक जीतने में अहम योगदान दिया। इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने प्रदेश में सॉफ्टबॉल के बढ़ते स्तर को दर्शाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


SGFI नेशनल गेम्स के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन
सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के अलावा, बीजापुर जिले के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाली SGFI स्कूल नेशनल गेम्स के लिए बीजापुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह चयन जिले के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहा है और भविष्य के लिए खिलाड़ियों की एक मजबूत पौध तैयार होने का संकेत देता है।

अधिकारियों ने खिलाड़ियों को दी बधाई
पदक विजेता और चयनित खिलाड़ियों ने आज जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा एवं खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच और जिले के श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रेरित किया कि वे इसी तरह आगे बढ़ते रहें।

बीजापुर जिले के खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और प्रदेश में खेल के विकास को और गति प्रदान करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed