{"_id":"6971fd12774a06e9de0baa5a","slug":"a-mother-and-son-died-after-a-boat-capsized-in-indravati-river-two-others-are-still-missing-and-search-operati-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से मां-बेटे की मौत, दो अब भी लापता, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से मां-बेटे की मौत, दो अब भी लापता, तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील क्षेत्र में इंद्रावती नदी के झिल्ली घाट पर बुधवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
मां-बेटे की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील क्षेत्र में इंद्रावती नदी के झिल्ली घाट पर बुधवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। नदी पार करते समय एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में छह लोग सवार थे, जिनमें से दो को स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन चार लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। गुरुवार सुबह तक दो लापता लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
Trending Videos
दुर्घटना का विवरण और बचाव अभियान
ग्राम बोड़गा के ग्रामीण गुरुवार को उसपरी बाजार जाने के लिए इंद्रावती नदी पार कर रहे थे। शाम को बाजार से लौटते समय झिल्ली घाट के पास नाव में असंतुलन के कारण हादसा हुआ। नाव पलटने के बाद छह में से दो लोगों को बचा लिया गया, जबकि चार लोग नदी में बह गए। तहसीलदार सूर्यकांत धरत के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे घटना स्थल से लगभग 400 मीटर दूर नदी से मां पोदिया वेक्को और उसके एक वर्षीय पुत्र राकेश के शव बरामद हुए। महिला पोदिया के ससुर भादू वेक्को और सुनीता कोवासी अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए नगर सेना की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की अपील और क्षेत्र में शोक
इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने नदी पार करते समय विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने भी नदी के तेज बहाव को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया है। लापता लोगों की तलाश जारी है और प्रशासन ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। यह घटना नदी पार करने के दौरान सुरक्षा के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही पर प्रकाश डालती है।