{"_id":"696fa3aaaea53f8c480a2114","slug":"murder-of-person-in-kaurgatta-village-of-bijapur-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur Crime: बीजापुर के काऊरगट्टा में ग्रामीण की हत्या, इलाके में फैली सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur Crime: बीजापुर के काऊरगट्टा में ग्रामीण की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 20 Jan 2026 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम काऊरगट्टा में कंचाल निवासी एक ग्रामीण की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम काऊरगट्टा में कंचाल निवासी एक ग्रामीण की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। मृतक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है।
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पामेड़ थाना की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस बल को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और जांच को गति दी जा सके। पुलिस फिलहाल घटना के कारणों और आरोपी की पहचान का पता लगाने में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि घटना की तस्दीक पूरी होने और सभी आवश्यक जांच पूरी हो जाने के बाद ही मामले की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है।