सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   MLA Vikram Mandavi and CPI leader strongly condemned bulldozer action in joint press conference

Bijapur News: भाजपा की डबल इंजन नीति पर विधायक मंडावी का तीखा हमला, बुलडोजर कार्रवाई पर उठाए सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

विधायक मंडावी ने आरोप लगाया कि एक ओर भाजपा की डबल इंजन सरकार नक्सलियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गरीब आदिवासी परिवारों और डीआरजी जवानों के मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।

MLA Vikram Mandavi and CPI leader strongly condemned bulldozer action in joint press conference
संयुक्त प्रेस वार्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला मुख्यालय के चट्टानपारा क्षेत्र में आज विधायक विक्रम मंडावी एवं सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार और शनिवार (16-17 जनवरी 2026) के बीच प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार, जिला प्रशासन बीजापुर तथा नगर पालिका परिषद बीजापुर ने चट्टानपारा में 100 से अधिक पक्के एवं कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस अमानवीय कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। ऐसी घटनाएं किसी भी परिवार के साथ नहीं होनी चाहिए।

Trending Videos


विधायक मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश, विशेषकर बस्तर संभाग, संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है। यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है। ऐसे में बीजापुर जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों के ही मकानों पर बुलडोजर चलाना समझ से परे है। उन्होंने आगे कहा कि एक ओर भाजपा की डबल इंजन सरकार नक्सलियों को जमीन, मकान, नौकरी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के नक्सल पीड़ित गरीब आदिवासी परिवारों तथा नक्सलियों से सीधी लड़ाई लड़ रहे डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों के मकानों को अमानवीय तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है। यह दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है?
विज्ञापन
विज्ञापन


विधायक मंडावी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला महामंत्री और ठेकेदार संजय लुंकड़ की जमीनों की गहन जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय लुंकड़ (जो भाजपा नेता, जिला महामंत्री तथा ठेकेदार हैं) को निम्नलिखित जमीनें प्राप्त हुई हैं, नए पुलिस लाइन के पास 5 एकड़ जमीन, पुरानी पुलिस लाइन, एनएच के किनारे 35 डिसमिल जमीन, बीजापुर ट्रैफिक ऑफिस के पास परिजन के नाम पर 5 डिसमिल जमीन, जैतालुर पेट्रोल पंप के पास 30 डिसमिल जमीन, अपने निवास के पास 10 डिसमिल जमीन, पेट्रोल पंप खोलने हेतु 20 सूत्रीय  जमीन ।

उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने संजय लुंकड़ को ये जमीनें कैसे आवंटित कीं? इसके मानदंड क्या थे? सरकार इनकी गहन जांच कराए और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करे, ताकि बीजापुर वासियों को पता चले कि यहां जमीनों का अतिक्रमण, कब्जा एवं पट्टा किस आधार पर दिया जाता है।

सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार आदिवासियों को प्रताड़ित कर रही है तथा उनके जल, जंगल और जमीन को पूंजीपतियों, ठेकेदारों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को सौंप रही है। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा एवं उसी स्थान पर वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए, ऐसी कार्रवाइयों पर रोक लगाई जाए, विशेषकर पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में। संजय लुंकड़ सहित सभी प्रभावशाली व्यक्तियों की जमीन आवंटन की निष्पक्ष जांच हो। इसके साथ ही विधायक ने भाजपा से पूछा कि क्या भाजपा बुलडोज़र कार्यवाही का समर्थन करती है या विरोध भाजपा इसे स्पष्ट करे। प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed