{"_id":"6970fe927439009f69091929","slug":"boat-capsizes-at-indravati-ghat-four-missing-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इंद्रावती घाट पर नाव पलटी: छह लोगों में से चार लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंद्रावती घाट पर नाव पलटी: छह लोगों में से चार लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर में इंद्रावती घाट पर बुधवार शाम को एक नाव के पलटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें नाव में सवार छह लोगों में से चार अब भी लापता हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई कर दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
नाव (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के भैरमगढ़ तहसील के अंतर्गत उसपरी झिल्ली इंद्रावती घाट पर बुधवार की शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। एक नाव के पलट जाने से उस पर सवार छह लोगों में से चार अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और तत्काल राजस्व एवं स्वास्थ्य अमले को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बचाए दो यात्री
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नाव पलटने के तुरंत बाद दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया। यह घटना उसपरी झिल्ली इंद्रावती घाट पर तब हुई जब नाव में कुल छह लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना प्राप्त हो चुकी है और नगर सेना की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इंद्रावती घाट की ओर रवाना कर दिया गया है। फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और लापता लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
प्रशासनिक अमला और नगर सेना की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है। लापता व्यक्तियों की खोज के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। इस दुखद घटना के संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है, वहीं प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लापता सभी लोगों को सुरक्षित ढूंढ निकाला जाए।